वनप्लस 3 स्नैपड्रैगन 820 क्वाड-कोर चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन फुल HD डिस्प्ले से भी लैस हो सकता है. कंपनी के CEO ने मोबाइल को लेकर कुछ नए खुलासे किये हैं.
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस के CEO Liu Zuohu ने कंपनी के आने वाले नए फोन वनप्लस 3 को लेकर कुछ नए खुलासे किये है. उन्होंने Weibo के एक पोस्ट में कमेंट करते हुए कहा है कि कंपनी का आने वाला स्मार्टफोन वनप्लस 3 को पकड़ने पर सुखद अहसास होता है.
कुछ दिनों पहले ही फेमस लीकर @evleaks ने वनप्लस 3 की तस्वीर को शेयर किया था.
इसके स्पेक्स को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है. अगर खबरों कि मानें तो 5.5 इंच के इस फुल HD डिस्प्ले फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा. कुछ अफवाहों में दावा किया गया है कि यह फ़ोन दो वर्जन में पेश होगा. इसका एक वर्जन 4GB रैम और दूसरा वर्जन 6GB रैम से लैस होगा. उम्मीद है कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा.
इसके अलावा वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. यह डिवाइस 3500mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसमें फास्टर चार्जिंग फीचर भी मौजूद हो सकता है.