हमने देखा है कि जब से OnePlus 9T का लॉन्च कैन्सल हुआ है, तब से OnePlus 10 और इसके साथ एक OnePlus 10 Pro को लेकर जानकारी सामने आ रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि यह कंपनी का नया Flagship killer होने वाला है। हालांकि अब इस मोबाइल फोन के बारे में जानकारी सामने आ रही है कि इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है, यानि OnePlus 10 को इसी साल एक प्रीमियम मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इतना ही नहीं इसे लेकर अन्य जानकारी भी इंटरनेट पर सामने आई है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
हमने देखा है कि OnePlus अपने किसी भी नए फो को साल के Q1 में लॉन्च करता है, ऐसा ही कुछ एप्पल के साथ भी Apple अपने नए फोन को हर साल September में लॉन्च करता है। अगर हम OnePlus 9 Series की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इसे march 2021 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे दुनिया भर में अप्रैल महीने में उपलब्ध करा दिया गया था।
अगर इस बात को देखते हुए कहा जाए तो ऐसा लग रहा है कि OnePlus 10 को march 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम रुमर आदि पर ध्यान दें तो आपको बात देते है कि OnePlus 10 और इसके साथ OnePlus 10 Pro को 31 मार्च 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि नए लीक आदि भी सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
अगर हम कीमत आदि की बात करें तो आपको बात देते है कि onePlus 10 को 729 डॉलर से 799 डॉलर के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अगर Pro मॉडल की चर्चा की जाए तो इसे 1069 डॉलर से लेकर 1149 डॉलर के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कीमत में आपको लॉन्च के समय कुछ उतार चढ़ाव नजर आ सकता है।
यह भी पढ़ें: 6G पर शुरू होने वाला है काम, जानिए कितनी होगी इंटरनेट स्पीड और कैसे मिनटों में होगा घंटों वाला काम
OnePlus 10 series की अगर बात करें तो आपको बात देते है कि इस सीरीज के स्पेक्स से पहले हम आपको OnePlus 9 Series के स्पेक्स के बारे में बात देते हैं। आपको बात देते है कि OnePlus 9 Series में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है। अब इसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि OnePlus 10 को Snapdragon 898 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस चिपसेट को अभी 30 नवंबर को स्नैपड्रैगन के टेक समिट में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि OnePlus 10 में आपको एक hasselblad branded कैमरा मिलने वाले है, ऐसा भी कुछ हम OnePlus 9 में भी देख चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान