NxtQuantum जल्द ही भारत में अपनी AI+ ब्रांडेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. ये पूरी तरह से भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर्ड होंगे. ये फोन्स Flipkart पर जून 2025 के अंत तक उपलब्ध होंगे, लेकिन सटीक लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुई.
कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन्स होमग्रोन यूजर इंटरफेस, लोकलाइज्ड सॉफ्टवेयर और स्वदेशी हार्डवेयर के साथ आएंगे. ये प्राइवेसी और डिजिटल सेफ्टी पर फोकस करेंगे. यानी एक और देसी ब्रांड स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री लेने वाला है. आइए, आपको NxtQuantum AI+ स्मार्टफोन्स की अब तक मिली जानकारी बताते हैं.
NxtQuantum Shift Technologies ने प्रेस रिलीज में कन्फर्म किया कि AI+ स्मार्टफोन्स जून 2025 के अंत तक भारत में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे. Flipkart पर इन फोन के लिए एक लाइव माइक्रोसाइट पहले से मौजूद है. यह इसकी एक्सक्लूसिव ऑनलाइन उपलब्धता को कन्फर्म करती है.
यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट्स जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे, जो फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूज़र्स और बजट-कॉन्शियस खरीदारों के लिए फायदेमंद होंगे.
कंपनी ने कहा है कि AI+ स्मार्टफोन्स पूरी तरह से भारत में बनाए जाएंगे. इसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि ये फोन्स होमग्रोन यूजर इंटरफेस, लोकलाइज़्ड सॉफ्टवेयर और स्वदेशी हार्डवेयर का इस्तेमाल करेंगे. इनको भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. ब्रांड का फोकस यूजर प्राइवेसी और डिजिटल सेफ्टी पर है, जो इसे “विश्वास के लायक” बनाता है.
कंपनी का दावा है कि AI+ स्मार्टफोन्स एक नेक्स्ट-जेनरेशन मोबाइल एक्सपीरियंस देंगे, जो “फैमिलियर और फ्यूचरिस्टिक” दोनों होगा. ये फोन्स NxtQuantum OS पर चलेंगे, जो प्राइवेसी-फोकस्ड फीचर्स और AI-बेस्ड कैपेबिलिटी के साथ आएगा.
Flipkart की माइक्रोसाइट पर फोन का सिल्हूट दिखता है, जिसमें पंच-होल फ्रंट कैमरा और राइट साइड पर पावर बटन है. हैशटैग #BuiltForYou इसकी यूजर-सेंट्रिक अप्रोच को हाइलाइट करता है.
NxtQuantum Shift Technologies के फाउंडर और CEO माधव शेठ ने कहा, “AI+ का लॉन्च भारत के लिए एक मील का पत्थर है, जो दिखाता है कि हम दुनिया के लिए क्या बना सकते हैं. Flipkart के साथ मिलकर हम एक ऐसा स्मार्टफोन ला रहे हैं जो ट्रस्ट, सिम्प्लिसिटी और एक्सेसिबिलिटी पर बेस्ड है.” शेठ की लीडरशिप में कंपनी “मेड इन इंडिया” और “डिज़ाइन इन इंडिया” को बढ़ावा दे रही है, जो भारतीय इनोवेशन को ग्लोबल स्टेज पर ले जाएगा.
NxtQuantum के अपकमिंग फोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, आने वाले दिनों में हमको इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. इसकी कीमत को लेकर भी अभी तक कोई स्पष्ट जानतारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: UPI में जून से हो रहा बड़ा बदलाव, दोस्तों और दूसरे पेमेंट के समय ये देखकर चौंक ना जाएं!