Nothing Phone 3 design and Price details leaked before 1 July India Launch
बेहद प्रत्याशित स्मार्टफोन Nothing Phone 3 लॉन्च से पहले Walmart वेबसाइट पर नजर आया है, जिससे इसके यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च की पुष्टि हो गई है। यह पहली बार होगा कि एक नथिंग स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर US में बेचा जाएगा, और वो भी केवल एक सीमित बीटा प्रोग्राम के जरिए नहीं।
इस लिस्टिंग को सबसे पहले देखने वाले जाने-माने टिप्सटर Evan Blass थे, जिसमें Nothing Phone 2 की प्लेसहोल्डर इमेज का इस्तेमाल किया गया है। यह प्लेसहोल्डर ग्लिफ इंटर — यूनिक LED लाइट सिस्टम को दिखाता है, जो अपकमिंग मॉडल में नहीं मिलने वाला और इसकी पुष्टि हो चुकी है।
वॉलमार्ट लिस्टिंग के अनुसार, नथिंग फोन 3 में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है। हालांकि, संभावित स्पेक्स इससे भी ज्यादा दमदार चिपसेट जैसे स्नैपड्रैगन 8 इलीट या डायमेंसिटी 9400 का सुझाव देते हैं। इसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Samsung के फ्लैगशिप फोन पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट, Amazon पर चल रही गजब की डील
इसके अलावा फोन में 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, इनमें से कई स्पेक्स नथिंग फोन 2 से मिलते-जुलते लग रहे हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि का अब भी इंतज़ार है। फिर भी, यह लिस्टिंग यह संकेत देती है कि वॉलमार्ट US में इस फोन के लिए मेन रिटेल चैनल्स में से एक हो सकता है।
CEO Carl Pei ने पहले ही यह टीज़ कर दिया है कि नथिंग फोन 3 कंपनी का “फर्स्ट ट्रू फ्लैगशिप” स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत लगभग GBP 800 (करीबन 90,000 रुपए) होगी। हालांकि, लीक्स में थोड़ी कम कीमत का सुझाव मिल रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि कथित तौर पर ग्लिफ इंटरफ़ेस को एक नए डुअल-टोन टेक्सचर्ड बैक डिजाइन के लिए हटाया जा सकता है, जो संभावित तौर पर एक फिजिकल बटन जैसी चीज होगी। जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि यह नया फोन 1 जुलाई को इंडिया समेत ग्लोबल बाजारों में लॉन्च हो रहा है।