Nokia 8 को इस्तेमाल कर रहे, या खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि Nokia 8 को एंड्राइड पाई की सपोर्ट के साथ एक नया कैमरा एक्सपीरियंस भी अब मिलने वाला है।
Nokia 8 को इस्तेमाल कर रहे, या खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि Nokia 8 को एंड्राइड पाई की सपोर्ट के साथ एक नया कैमरा एक्सपीरियंस भी अब मिलने वाला है। यह जानकारी उसके बाद सामने आई है, जब अभी हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किये गए एक अपडेट के बाद कंपनी को इसमें कुछ इशू मिले थे।
हालाँकि अब कंपनी के CPU Juho Sarvikas ने अपने ट्विटर के माध्यम से यह सूचना दी है कि जल्द ही Nokia 8 के यूजर्स को नए अपडेट मिलने वाले हैं। इसका मतलब है कि Nokia 8 को जल्द ही एंड्राइड Pie का सपोर्ट मिलने वाला है, इसके अलावा इन यूजर्स को एक नया कैमरा एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
इसके अलावा अगर हम फेस अनलॉक फीचर की बात करें तो आपको इसके लिए भी बता देते हैं ककी कंपनी इसपर काम कर रही है, और जल्द ही यूजर्स को यह मिलने वाला है। Sarvikas ने भी इसके बारे में कहा है कि इसपर अभी काम चल रहा है। अभी सामने आया था कि Nokia 9 में कंपनी फेस अनलॉक फीचर शामिल करने वाली है।