3D टच फिलहाल एंड्राइड N में अभी नही होगा. उम्मीद है कि इसे बाद में इस डिवाइस के साथ पेश किया जा सकता है.
एप्पल के आईफोन 6s और 6s प्लस में 3D टच लॉन्च करने के बाद कई एंड्राइड फ़ोन अपने फोन्स में 3D टच देने की तैयारी कर रहे है. जैसा कि हमने पहले भी देखा है कुछ फोन्स में यह फीचर देने की बात कही जा रही थी और कई मोबाइल कंपनिया इस फीचर पे काम भी कर रही है. एंड्रॉयड पर 3D टच के साथ समस्या यह है कि इसे अच्छी तरह से मोबाइल ओएस पर लागू नहीं किया गया है.
कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिट ऐप्स ARTICLE अब ट्रैफिक अलर्ट भी देगा गूगल का गूगल मैप्स ऐप गूगल अपने एंड्रॉयड के अगले वर्जन एंड्रॉयड N में 3D टच को ला सकता है. खबर ये भी थी कि नेक्सस के अपकमिंग फोन में नए फीचर शामिल हो सकते है. रीकोड की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल में आने वाले इस फीचर को अभी लाने में देरी होगी. खबरों की माने तो गूगल अपने फोन में 3D टच को अभी नही लाने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि एंड्रॉयड N के बाद ही गूगल अपने डिवाइस में 3D टच ला सकती है.
उम्मीद है कि गूगल अपने 3D टच के बारे में ज्यादा जानकारी अगले हफ्ते अपने गूगल I/O 2016 में दे सकती है.