Samsung Galaxy A7 (2017) और Sony Xperia XA के लिए जारी हुए नए सिक्योरिटी अपडेट

Samsung Galaxy A7 (2017) और Sony Xperia XA के लिए जारी हुए नए सिक्योरिटी अपडेट
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A7 (2017) के लिये सिक्योरिटी पैच अपडेट फिलहाल मेक्सिको में है उपलब्ध

सैमसंग ने अपने Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन के लिए एक नया अपडेट शुरू कर दिया है, जो फ़र्मवेयर संस्करण A720FXXU2BQL9 के रूप में आ रहा है, जो एक सिक्योरिटी अपडेट है. सैमसंग ने Galaxy A7 (2017) के लिये दिसंबर सिक्योरिटी पैच अपडेट जारी किया है.

ये अपडेट वर्तमान में मेक्सिको में जारी हुआ है, लेकिन जल्द ही दूसरे प्रमुख बाजारों में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है. सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में दिसंबर सिक्योरिटी पैच का विस्तृत विवरण दिया था. यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में पाए जाने वाले 11 महत्वपूर्ण कमजोरियों को दूर (फिक्स) करने में सक्षम है.

इसके अलावा Sony Xperia XA  स्मार्टफोन भी नवंबर 2017 सिक्योरिटी पैच से अपडेट हुआ है. इस अपडेट में 33.3.A.1.115. की एक बिल्ड संख्या मौजूद है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ मॉडल F3111 और  F3113 में मिल रहा है, लेकिन दूसरे वेरियंट को भी जल्द ही अपडेट मिलने की संभावना है. 

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo