nothing-phone-3
लगभग दो साल बाद, नथिंग ने अपने फ्लैगशिप फोन 3 को ग्लोबल बाजार में पेश किया है। इस फोन में ग्लिफ इंटरफेस को हटाकर नया ग्लिफ मैट्रिक्स डिज़ाइन दिया गया है, जो डिवाइस के ऊपरी दाहिने हिस्से में है। इसके अलावा, फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और एसेंशियल स्पेस फीचर भी शामिल है।
Nothing Phone 3 को दो रंगों में उपलब्ध कराया गया है, ग्राहक Nothing Phone 3 को व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे। इसे फ्लिपकार्ट, नथिंग ई-स्टोर, और चुनिंदा रिटेल चैनल्स से जल्द ही खरीदा जा सकेगा। आइए, नथिंग फोन 3 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आइए अब जानते है कि Nothing Phone 3 में कौन से खास फीचर और स्पेक्स मौजूद हैं, जो इस फोन को इस साल का सबसे बेहतरीन और दमदार फोन बना देते हैं, इसके अलावा यहाँ हम Nothing Phone 3 के प्राइस की भी चर्चा करने वाले हैं। आइए सम्पूर्ण जानकारी Nothing Phone 3 को लेकर प्राप्त करते हैं।
डिस्प्ले: Nothing Phone 3 में एक 6.67-इंच AMOLED पैनल, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन इसे मजबूती प्रदान करता है।
प्रोसेसर: Nothing Phone 3 को स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
बैटरी: Nothing Phone 3 में ग्राहकों के लिए एक बड़ी 5,500 mAh बैटरी दी गई है, जिसमें 65W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग, और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
सॉफ्टवेयर: Nothing के इस नए नवेले फोन में Android 15 पर आधारित नथिंग OS 3.5 का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें 5 साल के OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी पैच भी दिया जाने वाला है।
प्रोटेक्शन: Nothing Phone 3 को कंपनी ने IP68 रेटिंग सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया है, जो इस फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देती है।
कैमरा रियर: कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP मेन सेंसर, 50MP पेरिस्कोप कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम), और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है।
कैमरा फ्रंट: Nothing Phone 3 के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी आदि के लिए एक 50MP का सेल्फी कैमरा (EIS के साथ) दिया गया है।
नथिंग फोन 3 में 489 इंडिविजुअल माइक्रो LEDs के साथ नया ग्लिफ मैट्रिक्स डिज़ाइन है, जो कई काम करता है:
नथिंग फोन 3 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि आप फोन को अलग अलग दो मॉडल में खरीद सकते हैं। आइए इनकी डिटेल्स को यहाँ देख लेते हैं:
उपलब्धता: 15 जुलाई 2025 से फ्लिपकार्ट, Flipkart Minutes, नथिंग ई-स्टोर, ke sath sath विजय Sales, Croma और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए मिल जाने वाला है। हालांकि, फोन की प्री-बुकिंग आज यानि 1 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है, जो भी लोग फोन को प्री-बुक करते हैं उन सभी को 14,999 रुपये के प्राइस में आने वाले Nothing Ear Free में मिलने वाले हैं।
इसके अलावा Pre-Booking करने वाले ग्राहकों को या 15 जुलाई को फोन को खरीदने वालों को 1 साल की अतिरिक्त Extrended Warranty मिलने वाली है। इसके अलावा Nothing की ओर से सभी प्लेटफॉर्म पर 24 महीने तक की No Cost EMI की सुविधा भी दी है।
प्रीमियम डिज़ाइन: नया ग्लिफ मैट्रिक्स और ट्रांसपेरेंट बैक पैनल इसे अनोखा बनाता है।
शानदार परफॉर्मेंस: स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेस्ट।
कैमरा: 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें पेरिस्कोप लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए शानदार।
लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट: 5 साल के OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी पैच।
IP68 रेटिंग: वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता भी फोन में मिलती है।
यह भी पढ़ें: 1GB सिर्फ 1 रुपये में! BSNL का 400GB वाला सुपर सस्ता प्लान, बेनेफिट देख उड़ जाएंगे होश