रियलमी द्वारा बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई Narzo फ्लैगशिप लाइन N-सीरीज पेश करने की उम्मीद है। नई सीरीज को लेकर लगातार इंटरनेट पर अफवाहें सामने आ रही हैं। कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स का दावा है कि रियलमी की नई पेशकश Narzo N55 को भारतीय बाजार में 12 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी देखें: Vivo T2 5G, T2x 5G को जल्द किया जाएगा लॉन्च, देखें अब तक मिली जानकारी
इसके अलावा, रिपोर्ट्स ने खुलासा किया है कि फोन लॉन्च के बाद अमेज़न और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
स्पेक्स की बात करें तो कई ऑनलाइन लीक्स से कुछ जानकारी का खुलासा हुआ है। इससे पता चला है कि Narzo N55 चार स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध होगा जो कि 4GB+ 64GB, 4GB+128GB, 6GB+ 64GB और 6GB+128GB हैं।
इसे एक मिड-रेंज गेमिंग फोन के तौर पर बाजार में लाया जाएगा। यह लॉन्च बाजार में मौजूद मिड-रेंज गेमिंग फोंस को कड़ी प्रतिस्पर्धा देगा जिन पर इस समय चीनी ब्रांड्स का दबदबा है।
रिपोर्ट्स यह भी खुलासा करती हैं कि फोन दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा जिसमें प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू शामिल हैं।
इसे भी देखें: iPhone 14 Plus पर अब तक का तगड़ा डिस्काउंट, मिलेगा 30000 रुपये तक डिस्काउंट
रियलमी की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कंपनी N-सीरीज के स्मार्टफोंस के लिए टीज़र्स रिलीज़ करके इसके लॉन्च के बारे में संकेत दे रही है।
रियलमी ने हाल ही में Realme C55 को लॉन्च किया है जिसमें एक मिनी कैप्स्यूल नॉच है जो iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड से मिलता-जुलता है। इस पिल-शेप्ड नॉच की खासियत यह है कि यह डिवाइस पर बैटरी अलर्ट्स को दिखाता है। आइए Realme C55 के स्पेसिफिकेशन्स को देखते हैं।
इसे भी देखें: Realme Narzo N55 को लेकर सामने आई बड़ी बड़ी जानकारी, ये फीचर खुश कर देंगे आपका दिल