Motorola का ये Foldable Phone Amazon Sale में मिल रहा बेहद सस्ता, धम्म करके गिर गई है इसकी कीमत | Tech News

Updated on 04-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत लगभग हो गई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर यह सेल 8 October को शुरू होगी।

अगर आप Amazon Prime Member हैं तो आपको एक दिन पहले ही डील्स का लाभ उठाने का मौका मिलने वाला है।

Great Indian Festival Sale 2023 के दौरान Motorola Razr 40 स्मार्टफोन पर 10000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत लगभग हो गई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर यह सेल 8 October को शुरू होगी, लेकिन अगर आप Amazon Prime Member हैं तो आपको एक दिन पहले ही डील्स का लाभ उठाने का मौका मिलने वाला है।

अमेजन सेल में हम जानते है कि बहुत से स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत में सेल किया जाने वाला है। ऐसे ही Motorola Razr 40 को भी धमाकेदार डिस्काउंट पर सेल किया जाने वाला है। आइए जानते हैं फुल डील और डिस्काउंट।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 और Samsung Galaxy S23 FE इस महीने होंगे लॉन्च, कंपनी देने आ रहे Vivo और Oppo के ये फोन | Tech News

Motorola Razr 40 amazon discount and offer

Motorola Razr 40 पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट (Huge discount on Motorola Razr 40 on Amazon Sale)

Great Indian Festival Sale 2023 के दौरान Motorola Razr 40 स्मार्टफोन पर 10000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल के दौरान Amazon पर स्मार्टफोन को 44999 रुपये में सेल किया जाने वाला है। इस फोन की कीमत में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। Phone को लॉन्च के समय 59999 रुपये में पेश किया गया था। यहाँ से खरीदें!

हालांकि अब फोन को 49999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अब बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज के बाद फोन आपको बेहद ही सस्ता मिल सकता है। बैंक ऑफर के तौर पर फोन को 5000 रुपये एक्स्ट्रा प्राइस कट में खरीदा जा सकता है।

Motorola Razr 40 Specifications

Motorola Razr 40 amazon discount and bank offer

इस फोन में एक 6.9-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है, फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में एक 1.47-इंच की कवर डिस्प्ले भी है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज भी है।

यह भी पढ़ें: अब Nokia के इस फोन से फटाफट कर पाएंगे UPI Payments, शामिल हुआ ये जबरदस्त फीचर | Tech News

फोन में 64MP का डुअल कैमरा मिलता है।, इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस कीमत में इस फोन को आपको अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि यह फोन इतना सस्ता इसके बाद कभी भी होने वाला है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :