यह फोन नए फीचर्स और लेटेस्ट एंड्राइड वर्ज़न से लैस हो सकता है. जिसे 9 जून को पेश करने कि उम्मीद की जा रही है.
मोटोरोला का आपको वो पुराना मॉडल Razr याद है? जिसे पहली बार मोटोरोला ने फ्लिप वाला फोन बाज़ार में पेश किया था. अगर आप भी इस फोन को मिस कर रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला एक बार फिर से इस फ्लिप को लेन कि तैयारी कर रहा है. कई सालों पहले इस फोन की 10 करोड़ से ज्यादा बिक्री हुई थी.
हाल ही में मोटोरोला ने मोटोरोला Razr को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है. इस विडियो के आखिरी में 06.09.2016 को दिखाया गया है. इसका मतलब ये कि क्या मोटोरोला अपने इस मॉडल को एक बार फिर से 9 जून को पेश कर सकते है? बता दे कि लेनोवो अधिकृत मोटोरोला ने 9 जून को एक वर्ल्ड इवेंट रखा है. माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपने इस फोन को लेकर कुछ खुलासा कर सकती है.
फिलहाल अभी तक इस बात कि कोई पुष्टि नही हुई है. लेकिन अगर इस फोन को लॉन्च किया जाता है तो इसमें लेटेस्ट एंड्राइड वर्ज़न और टॉप फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.