12GB रैम वाले फोन के प्राइस में तगड़ी कटौती, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लो

Updated on 30-Jun-2025
HIGHLIGHTS

Motorola G85 स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है।

यह फोन खरीदने पर 5% का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

Motorola G85 5G स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है, जिससे यह पावरफुल स्मार्टफोन अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती बन गया है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है और इसे पहली बार पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा गया था। बजट सेगमेंट में आने वाला यह फोन अपने वीगन लेदर बैक डिजाइन और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले की वजह से यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर बना हुआ है।

Motorola G85 5G की नई कीमत

अब यह स्मार्टफोन 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। Flipkart पर इसकी कीमत में 4,000 रुपए तक की कमी की गई है, जबकि इसकी MRP 20,999 रुपए है। इसके साथ ही यह फोन खरीदने पर 5% का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यहां 12,850 रुपए तक का मोटोरोला G85 दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन चार आकर्षक रंगों: कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन, अरबन ग्रे, और वीवा मजेंटा में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें; Facebook यूज करने वालों की प्राइवेसी खतरे में, ये फीचर ऑन करते ही एक-एक फ़ोटो स्कैन करने लगेगा ऐप, तुरंत करें ये काम

स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी शामिल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन Android 14 पर आधारित Hello UI पर काम करता है।

डिजाइन के मामले में भी यह फोन काफी प्रीमियम है, जिसमें पीछे की ओर वीगन लेदर फिनिश मिलती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन स्वाइप-टू-शेयर जैसे AI फीचर्स से भी लैस है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W USB Type-C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें; आखिरी मौका! केवल 400 रुपए में 400GB हाई-स्पीड 4G डेटा, कल खत्म हो रहा BSNL का धमाकेदार ऑफर

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :