Motorola का पहला 200MP कैमरा फोन जुलाई में होगा लॉन्च, कहीं लम्बे समय से रुमर में रहा Moto Frontier तो नहीं?

Updated on 25-May-2022
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ने शुरू किया अपने 200MP कैमरा फोन पर काम

जुलाई में लॉन्च हो सकता है Moto Frontier

अब तक मिली Moto Frontier के बारे में ये जानकारी

Motorola ने चीनी सोशल साइट Weibo पर एक पोस्टर साझा किया है जो 200MP कैमरा फोन की और इशारा देता है. टीज़र से ये जानकारी सामने आई है. इमेज से बड़े कैमरा लेंस का पता चला है. अब ऐसा पहली बार नहीं है जब मोटोरोला के 200MP कैमरा वाले फोन की ख़बरें आ रही हैं. अब इसके नाम का भी पता चल गया है जो Frontier हो सकता है.  

यह भी पढ़ें: 5G को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने शुरू हो सकती है नीलामी?

आगे चल कर Motorola Frontier के बारे में और भी जानकारी सामने आ सकती हैं. चलिए जानते हैं फोन के बारे में मिली अब तक की जानकारी… 

MOTOROLA FRONTIER अनुमानित स्पेक्स और फीचर्स 

Leaked Motorola Frontier renders

पिछले लीक्स और रूमर्स से पता चला है कि डिवाइस में 6. 7 इंच की HDR10+ FHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. फोन में 60MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा और डिवाइस के बैक पर 200MP का मुख्य कैमरा , 50MP का सेकंडरी  कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम

Moto Frontier को कवालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा. डिवाइस में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस में 4500mAh की बैटरी मिलेगी और  इसकी चार्जिंग स्पीड 125 वॉट तक जा सकती है.  

Leaked Motorola Frontier camera island | Source: Weibo

यह तो साफ़ है कि फोन स्टॉक एंड्रॉइड 12 और MyUX पर काम करेगा. हैंडसेट को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट  स्कैनर, 5G, WiFi 6E, ब्लूटूथ 5.2, और USB-C पोर्ट दिया जाएगा. 

 

The first Snapdragon 8+ Gen 1 Motorola phone could be Moto Razr 3 or the Moto Frontier  

जैसा कि हमने बताया ये जानकारी हमें रूमर्स के आधार पर मिली है. इसलिए ये देखना होगा कि इसमें कितनी सचाई है. जुलाई में फोन के लॉन्च के साथ तक और अधिक जानकारी मिलने की सम्भावना है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :