Moto G56 5G की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, स्पेक्स से लेकर प्राइस आदि की जानकारी एक साथ ही देख डालें

Updated on 27-May-2025
HIGHLIGHTS

Moto G56 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है।

यहाँ आपको Moto G56 के स्पेक्स से लेकर प्राइस की जानकारी मिलने वाली है।

यहाँ Moto G56 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स दी गई हैं।

Moto G56 5G स्मार्टफोन मोटोरोला की Czech और Slovak Websites पर देखा जा चुका है। हालांकि, इस समय दोनों ही लिस्टिन से फोन्स को हटा दिया गया है। हालांकि, जब ये फोन लिस्टिंग में था, इसकी लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स से पर्दा उठ चुका है। यह स्मार्टफोन पिछले साल आए Moto G55 की ही पीढ़ी का नया फोन होने वाला है। अगर इंटरनेट पर इस फोन को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो फोन को चार अलग अलग कलर ऑप्शन्स में लाया जा सकता है। इस फोन को Pantone Dazzling Blue, Pantone Dill और Pantone Grey Mist के साथ साथ Pantone Black Oyster Color में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग क्षमता को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है।

आइये यहाँ आपको आगामी Moto G56 की लॉन्च डेट, स्पेक्स और प्राइस के बारे में जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का नया Foldable Phone, चेक करें इंडिया प्राइस, डिजाइन, कैमरा और स्पेक्स की डिटेल्स

Moto G56 की लॉन्च डेट क्या है?

अगर हम NieuweMobile NL की एक रिपोर्ट पर गौर करते हैं तो इसके अनुसार Moto G56 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में 29 मई, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके इंडिया में लॉन्च को लेकर कोई हबी जानकारी आधिकारिक तौर पर या लीक आदि में भी नहीं आई है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Motorola ने अपने Moto G55 को भी इंडिया में लॉन्च नहीं किया था, ऐसे में हो सकता है कि इस फोन को भी इंडिया में लॉन्च न किया जाए।

Moto G56 5G के स्पेक्स कैसे हो सकते हैं?

Moto G56 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर हो सकता है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टॉरिज मिल सकती है। फोन की स्टॉरिज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा भी सकते हैं। Motorola के इस आगामी फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 प्राइमेरी सेन्सर मिल सकता है, इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

इसके अतिरिक्त फोन में आपको एक 5200mAh की बैटरी मिल सकती है जो 30W की Wired Charging के साथ आने वाली है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ चुका है कि इस फोन को कंपनी IP68 और IP69 रेटिंग पर लॉन्च कर सकती है।

इस फोन में आपको 87% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ साथ Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी मिल सकता है। इसका मतलब है कि यह फोन ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ आने वाला है। यह बेहद ही ड्यूरेबल होने वाला है।

इतना ही नहीं, इस फोन में आपक्कों एक 6.72-इंचक ई LCD स्क्रीन मिलने वाली है जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस होगी, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। इसके अलावा डिस्प्ले पर 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली है। फोन को एंड्रॉयड 15 पर आधारित Hello UI पर लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G56 का संभावित प्राइस

Moto G56 5G स्मार्टफोन को लगभग लगभग 250 यूरो यानि अगर इसे भारतीय रुपयों में देखा जाए तो यह लगभग लगभग 24,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का यह प्राइस 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल का होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Mirzapur की बीना त्रिपाठी और Aashram की Tridha Chaudhary की ये फिल्में/वेब सीरीज हैं बवाल, देखकर दिल-दिमाग में बजने लगेंगी घंटियाँ

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :