मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने Canvas Evok सीरिज़ के नए डिवाइस का खुलासा किया है. माइक्रोमैक्स के Canvas Evok का ये नया डिवाइस मंगलवार से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट कार्ड पर उपलब्ध होगा. माइक्रोमैक्स के इस नए Canvas Evok की कीमत 8,4999 रूपए रखी गई है.
कंपनी ने एक बयान में बताया है कि ये स्मार्टफोन खास कर युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Pebble Time Smartwatch Unboxing (Hindi) Video
इस स्मार्टफोन के फीचर की बात करे तो यह एंड्राइड 5.0 लॉलिपोप वर्जन पर चलता है. इसमें 5.5 इंच HD (720×1280 पिक्सेल) डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर के साथ Adreno 405 GPU, 3GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. जिसे आप माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ा सकते है.
इसके अलावा अगर इसकी कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिया गया है. इसके साथ इसमें दोनों FDD-LTE बैंड 3 (1800MHz) और TDD-LTE बैंड 40 (2300MHz); माइक्रो-USB v2.0 के साथ USB OTG फंक्शंस, GPS; ब्लूटूथ और Wi-Fi 802.11 भी सपोर्ट करता है.
इसके कैमरे की अगर बात करे तो इसमें LED फ़्लैश के साथ 13मेगापिक्सेल रियर ऑटो फोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, जिसमें 3000mAh बैटरी मौजूद है.
इसे भी देखें : रिलायंस LYF वाटर 5 स्मार्टफ़ोन पेश, 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
इसे भी देखें : लेनोवो वाईब C 5इंच डिस्प्ले और क्वाड-कोर के साथ हो सकता है पेश