ये फोन्स 6.44 इंच 1080 डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 650 और स्नेपड्रैगन 652 में उपलब्ध होंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी का लेटेस्ट एडिशन शाओमी Mi मैक्स कल से चीन में अपनी पहली फ़्लैश सेल में बेचा जाएगा. जिसे खरीदने के लिए अभी तक 8 मिलियन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसके अलावा अब ये फोन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्री-ऑर्डर के लिए भी तैयार है जिसे आप Gearbest वेबसाइट के जरिये बुक करवा सकते है. इस स्मार्टफ़ोन के तीन वर्जन पेश किये गए हैं. इसके पहले वर्जन में 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर मौजूद है. जिसकी कीमत 325 डॉलर (लगभग 21,760 रूपए) है. यह स्मार्टफ़ोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंग में मिलेगा. इसके साथ ही चीन में आयोजित लॉन्च इवेंट में कंपनी ने नया MIUI 8 ROM भी पेश किया है. यह स्मार्टफोन शाओमी का अभी तक का सबसे बड़ा फोन है.
अगर शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.44-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इसके अलावा यह डिवाइस दो और वेरिएंट स्नैपड्रैगन 650 और स्नैपड्रैगन 652 में उपलब्ध होंगे. इसके स्नैपड्रैगन 650 वर्जन में 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. यहाँ स्नेपड्रैगन 652 के दो वेरिएंट है. जिसमें पहले में 3GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज और दूसरे में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
यह फ़ोन 4850mAh की बैटरी से लैस है. इसमें कैमरे की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा LED फ़्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.