LG U+ होगा पहला ड्रोन फोन

HIGHLIGHTS

LG एक अविश्वसनीय लेकिन आकर्षक ड्रोन फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट 2 इन 1 ड्रोन फोन की घोषणा की है.

LG U+ होगा पहला ड्रोन फोन

LG पहला ड्रोन फोन लॉन्च करने वाला है. मॉडर्नाइजेशन और रोबोट्स के युग में तकनीक उछाल पर है. इस बात में कोई शक नहीं है कि तकनीकी विकास तेज़ी से हो रहा है. LG एक अविश्वसनीय लेकिन आकर्षक ड्रोन फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट 2 इन 1 ड्रोन फोन की घोषणा की है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ड्रोन कैमरा तकनीक अभी पूरी तरह विकसित नहीं है और अभी हम नहीं जानते हैं कि यह कितनी दूर तक जाएगा. 

कहा जा रहा है कि यह नया टेक ड्रोन फोन हवा में सेल्फी लेते समय या वीडियो बनाने के दौरान ग्लिड करने योग्य होगा. LG ने इस फोन को इस तरह बनाया है कि यह फोन 360 के एंगल पर ड्रिफ्ट कर सके. चाहे आप ग्लाइडिंग कर रहे हैं क्लिफ जंपिंग कर रहे हैं, पर जम्पिंग कर रहे हैं या बंजी पर हैं, LG U+ सभी जगह आप साथ देगा, चाहे आप हवा में हों या ग्राउंड पर. यह डिवाइस सेल्फ चार्जिंग और एक 5000cd की हाई इंटेंसिटी फ़्लैशलाइट से लैस होगा. LG ने इस प्रोजेक्ट को 505 BY LGU+ नाम दिया है. 

अभी LG के ड्रोन फोंस के लॉन्च की तारीख तय नहीं है. ग्राहक इस फोन के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. देखना यह है कि LG U+ ड्रोन फोन कब लॉन्च होगा. 

सोर्स, इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo