LG स्टाइलस 2, LG G4 स्टाइलस की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफ़ोन है, LG G4 स्टाइलस स्मार्टफ़ोन को भारत में पिछले साल Rs. 24,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था.
LG ने भारत में अपने नए स्मार्टफ़ोन की घोषणा की है, ये स्मार्टफ़ोन LG स्टाइलस 2 है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 20,500 है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आने वाले कुछ दिनों में ही उपलब्ध होने वाला है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन दो कलर वैरिएंट्स टाइटन और ब्राउन में लॉन्च किया गया है.
स्मार्टफ़ोन में आपको 5.7-इंच की HD 1280×720 पिक्सेल की IPS in-cell टच डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन एड्रेनो 304 GPU से लैस है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस है. बता दें कि इसमें 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. फ़ोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है और इसमें आपको 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन एक 4G LTE डिवाइस है जिसमें आपको वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ एक माइक्रो USB पोर्ट भी दिया गया है.