अभी हमने कल ही देखा था कि LG की ओर से उसका LG Q Stylus+ लॉन्च किया था, इसके अलावा इसके पहले भारत में LG की ओर से उसका मिड-रेंज में आने वाले LG Q7 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। अब एक नए डिवाइस के बारे में जानकारी सामने आ रही है।
अभी हमने कल ही देखा था कि LG की ओर से उसका LG Q Stylus+ लॉन्च किया था, इसके अलावा इसके पहले भारत में LG की ओर से उसका मिड-रेंज में आने वाले LG Q7 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। अब इसी पीढ़ी के एक आगामी डिवाइस के बारे में जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि LG के एक नए और आगामी डिवाइस को यानी LG Q9 को लेकर जानकारी सामने आ रही है। इस डिवाइस के कुछ स्पेक्स भी सामने आये हैं।
नई जानकारी से सामने आ रहा है कि LG Q9 में एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होने वाली है, जो LG Q Stylus+ से काफी मिलती जुलती है। लीक से यह भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में आपको IP68 Rating मिल रही है, इसका मतलब है कि यह डिवाइस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होने वाला है।
अगर स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको एक 6.2-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मिल सकती है, यह एक FHD+ 2160×1080 पिक्सल के साथ आई है। हालाँकि यह जानकारी पहले सामने आई थी, लेकिन नई जानकारी के अनुसार इसमें एक 5.5-इंच की एक स्क्रीन होने वाली है। इस रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आया है कि क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 4GB की रैम के अलावा 32GB और 64GB की स्टोरेज मिलने वाली है।
फोन को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एक 3550mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है। हालाँकि कैमरा आदि के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। कीमत को लेकर भी लीक में जानकारी सामने आई है, ऐसा कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को Rs 20,000 की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।