यह फोन 1GB रैम और 32GB तक का इंटरनल मेमोरी के साथ, एंड्राइड 5.1.1 लोलीपोप वर्जन से लैस हो सकता है.
लेनोवो जल्द ही अपने वाईब सीरिज़ स्मार्टफोन्स में एक और डिवाइस को पेश कर सकता है. लेनोवो वाईब C का एक और वर्जन जल्द ही क्वाड-कोर चिपसेट और 5इंच (720p) डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है.
इसके दूसरे स्पेक्स की बात करे तो यह फोन 1GB रैम और 32GB तक का इंटरनल मेमोरी के साथ आता है और यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपोप वर्जन पर चलता है. इसके कैमरे की अगर बात करे तो इसमें 5मेगापिक्सेल रियर और 2मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 2,300mAh का बैटरी दिया गया है.
इस 4G सपोर्ट करने वाले डिवाइस को Croatian e-tailer eKupi के जरिये पहले से आर्डर किया जा सकता है. जिसकी कीमत लगभग 105 डॉलर हो सकती है.