कंपनी ने भी 6GB रैम वाले वैरिएंट के लिए भी प्री-आर्डर शुरू कर दिए हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. यह 4GB और 6GB रैम ऑप्शन में मिल रहा था. पर इसका 4GB वैरिएंट ही अभी उपलब्ध है. पर अब बता दें कि कंपनी ने भी 6GB रैम वाले वैरिएंट के लिए भी प्री-आर्डर शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के लिए प्री-आर्डर कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से किये जा रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि कहा जा रहा है कि इसकी डिलीवरी 2-3 हफ़्तों में की जायेगी. तो कहा जा सकता है कि इस महीने के एंड में आपको ये स्मार्टफ़ोन आपके हाथ में मिल जाएगा.
इसके साथ ही बता दें कि भारत में यह स्मार्टफ़ोन 8 जून को लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इसका 6GB वैरिएंट भारत में कब आयेगा.