देसी कंपनी ला रही 50MP कैमरा वाला सस्ता फोन, डिज़ाइन देख लगेगा झटका, हूबहू iPhone 16 Pro Max जैसा लुक

Updated on 09-Oct-2025

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपने नए स्मार्टफोन Lava Shark 2 पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में लॉन्च हुए Lava Shark 5G का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है. कंपनी ने अब इसके एक अहम फीचर का खुलासा कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किए गए टीज़र में पुष्टि की गई है कि यह फोन 50 मेगापिक्सल के AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए इसके बारे में अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स जानते हैं.

Lava Shark 2 का कैमरा

कंपनी के आधिकारिक पोस्ट के अनुसार, Lava Shark 2 में 50MP AI ट्रिपल कैमरा यूनिट दी जाएगी. टीज़र इमेज में दिख रहा है कि इसका कैमरा मॉड्यूल डिजाइन काफी हद तक iPhone 16 Pro Max से मेल खाता है. कैमरा डेको के अंदर “50MP AI Camera” की ब्रांडिंग नजर आ रही है, जिसके साथ एक LED फ्लैश भी मौजूद है.

डिजाइन और लुक

कंपनी पहले ही इस स्मार्टफोन के डिजाइन की झलक दिखा चुकी है. इसका डिज़ाइन मौजूदा मॉडल से बहुत अलग नहीं है. फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन हैं, जबकि बाईं साइड खाली रखी गई है. नीचे की तरफ माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. टीज़र में इस हैंडसेट को दो रंगों; ब्लू और सिल्वर में दिखाया गया है. दोनों वेरिएंट में मेटालिक फ्रेम फिनिश देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और 3000 रुपए के बेनेफिट्स एकदम फ्री, सालभर नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज

Lava Shark 2 के संभावित फीचर्स

हालांकि कंपनी ने अभी बाकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह मॉडल अपने पिछले वर्जन की तुलना में कई अपग्रेड्स लेकर आएगा. संभव है कि लॉन्च से पहले कंपनी और फीचर्स की जानकारी साझा करे.

Lava Shark 5G के स्पेसिफिकेशन्स

पिछले मॉडल Lava Shark 5G में 6.75-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई थी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन 6nm Unisoc T765 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरा सेक्शन में 13MP AI डुअल रियर कैमरा और LED फ्लैश मिलता है, जबकि 5MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Lava Shark 2 के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टीज़र से साफ है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘Delhi Crime Season 3’ में विलेन बनकर उतरेंगी हुमा कुरैशी, जानें रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :