iPhone जैसे डिजाइन के साथ Lava के दो-दो फोन लॉन्च, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम, जानें सभी डिटेल्स

Updated on 29-May-2025
HIGHLIGHTS

Lava ने अपनी नई Bold सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है

इस सीरीज में Lava Bold N1 और Lava Bold N1 Pro को लॉन्च किया गया है

फोन का डिजाइन काफी हद तक आईफोन से मिलता-जुलता है

दोनों फोन Unisoc चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं

फोन की कीमत 5,999 रुपये से होती है शुरू

देसी फोन ब्रांड Lava ने अपनी नई Bold सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में Lava Bold N1 और Lava Bold N1 Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन को बिक्री के लिए Amazon India पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

फोन का डिजाइन काफी हद तक आईफोन से मिलता-जुलता है. दोनों फोन Unisoc चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं. Lava Bold N1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि Lava Bold N1 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए आपको दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

Lava Bold N1 की कीमत और उपलब्धता

आपको बता दें कि दोनों फोन के लिए Amazon India एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है. Lava Bold N1 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है. इसकी सेल भारत में 4 जून से शुरू होगी. इसको ऐमेजॉन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Lava Bold N1 Pro की भारत में कीमत

Lava Bold N1 Pro की कीमत भारत में 6,699 रुपये से शुरू होती है. इसको 2 जून 2025 से Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. आपको बता दें कि ये कीमतें लॉन्च ऑफर्स के साथ हैं और लिमिटेड स्टॉक के लिए लागू होंगी.

Lava Bold N1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Lava Bold N1 में 6.75-इंच HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc चिपसेट है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB LPDDR4X रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है. रैम को 4GB वर्चुअली इंटरनल मेमोरी की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा AI 13MP का है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 10W USB-C चार्जिंग के साथ दी गई है. यह फोन Android 14 पर काम करता है.

Lava Bold N1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Lava Bold N1 Pro में 6.67-इंच HD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. रैम को वर्चुअली भी इंटरनल मेमोरी की मदद से 4GB एक्स्ट्रा बढ़ाया जा सकता है.

इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP AI का है. इसके साथ 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन Android 14 पर काम करता है.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :