Itel City 100 स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी के साथ मात्र 7599 रुपए में लॉन्च, 3000 वाला स्पीकर मिलेगा एकदम फ्री

Updated on 07-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Itel City 100 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

इस फोन में एक बड़ी बैटरी और एक 13MP प्राइमरी रियर कैमरा भी है।

शुरुआती 100 दिनों में स्क्रीन फ्री में बदली जाएगी।

Itel City 100 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक किफायती फोन है जो 4G सपोर्ट ऑफर करता है। आइटेल भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है और यह फोन ऐसा करने में जरूर मदद करेगा। आइटेल सिटी 100 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें यूजर्स के लिए एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स भी शामिल हैं। इस फोन में एक बड़ी बैटरी और एक 13MP प्राइमरी रियर कैमरा भी है। आइए इस नए आइटेल फोन के बारे में और बेहतर तरीके से समझने के लिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

Itel City 100 की भारत में कीमत

आइटेल ने भारत में सिटी 100 को सिंगल 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 7,599 रुपए में लॉन्च किया है। इस फोन को नेवी ब्लू, फेयरी पर्पल और प्योर टाइटेनियम समेत कई रंगों में बेचा जाएगा। यह डिवाइस पूरे भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

इस फोन के साथ एक 2999 रुपए वाला मैग्नेटिक स्पीकर भी फ्री मिलेगा। कंपनी का वादा है कि शुरुआती 100 दिनों के लिए इस स्मार्टफोन की स्क्रीन में कोई भी दिक्कत होने पर उसे फ्री में बदला जाएगा।

यह भी पढ़ें: BSNL 5G देश में लॉन्च, देखें 2G और 3G वाले कैसे करें अपग्रेड, स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस

Itel City 100 के स्पेसिफिकेशन्स

आइटेल सिटी 100 एक 6.75-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक T7250 प्रोसेसर से अपनी पावर लेता है जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

यह डिवाइस एक 13MP रियर सेंसर और एक 8MP सेल्फ़ी सेंसर ऑफर करता है। इस फोन में यूजर्स टू फिंगर जेस्चर का इस्तेमाल करके इमेजेस में से टेक्स्ट को अलग कर सकते हैं। यह एक बढ़िया फीचर है और कभी कभार काफी सुविधाजनक होता है। इस हैंडसेट में एआई राइटिंग सूट और अन्य जैसे और भी कई एआई फीचर्स मिलते हैं।

आइटेल सिटी 100 में एक 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। साथ ही साथ यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: UIDAI ने बदल दी Aadhaar Card के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट, जानिए अपडेट के लिए अब क्या-क्या चाहिए होगा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :