iQOO Neo 10R में 5 घंटों तक लगातार कर सकेंगे हेवी गेमिंग, 6400mAh बैटरी वाला दमदार फोन काटेगा गर्दा!

Updated on 26-Feb-2025
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 10R अपने प्राइस सेगमेंट में बिना रुके 5 घंटों की सबसे स्थिर 90fps गेमिंग डिलीवर करने में सक्षम है।

iQOO ने इस डिवाइस में 6400mAh बैटरी शामिल होने की पुष्टि भी कर दी है।

यूजर्स अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए इस डिवाइस को अलग-अलग मोड्स में स्विच कर सकते हैं।

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने हाल ही में यह पुष्टि की कि अपकमिंग iQOO Neo 10R अपने प्राइस सेगमेंट में बिना रुके 5 घंटों की सबसे स्थिर 90fps गेमिंग डिलीवर करने में सक्षम है। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि इस फोन की कीमत 30000 रुपए के अंदर होगी। Digit द्वारा किए गए एक गेमिंग टेस्ट का हवाला देते हुए, iQOO ने बताया कि iQOO Neo 10R ने अब तक लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स, जो 30,000 रुपये से कम कीमत के हैं और 90fps को सपोर्ट करते हैं, के साथ पांच घंटों के टेस्ट में औसतन 87fps स्कोर किया है।

इसे सपोर्ट करने के लिए फोन के अंदर एक बड़ी बैटरी है। iQOO ने इस डिवाइस में 6400mAh बैटरी शामिल होने की पुष्टि भी कर दी है। बल्कि कंपनी ने यह जानकारी दी है कि इस डिवाइस में सेगमेंट की सबसे पतली 6400mAh बैटरी होगी जो 80W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा आईकू नियो 10आर 5जी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होने की भी पुष्टि हो गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह इस प्राइस सेगमेंट में सबसे दमदार फोन होगा।

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025 Wishes in Hindi: ‘ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव’, इन अनोखे शुभकामना मैसेज से दें अपनों को बधाई

iQOO Neo 10R में एक ड्यूल-कैमरा सेटअप होगा और यह एक एक्सक्लूसिव ड्यूल-टोन ब्लू वैरिएंट में आएगा जिसे भारत में रेजिंग ब्लू कहा जाएगा। इसके अलावा इस हैंडसेट का एक ग्रे कलर वैरएंट भी होगा जिसे यूजर्स के लिए मूननाइट टाइटेनियम कहा जाएगा। AnTuTu टेस्ट में iQOO Neo 10R ने 1.7 मिलियन से ज्यादा पॉइंट्स प्राप्त किए। क्विक रिस्पॉन्स के लिए इस डिवाइस की डिस्प्ले 2000Hz टच-रिस्पॉन्स रेट को सपोर्ट करती है।

यूजर्स अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए इस डिवाइस को अलग-अलग मोड्स में स्विच कर सकते हैं जैसे कि मॉन्सटर-मोड़, डेडिकेटेड ई-स्पोर्ट्स मोड़ और अन्य। यह पुष्टि भी हो गई है कि इस स्मार्टफ़ोन में एक 1.5K आई केयर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो 3840Hz PWM डिमिंग और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगी।

iQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च, 2025 को लॉन्च होने वाला है, जो अब बस कुछ ही दिन दूर है। डिवाइस की सटीक कीमत और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अब तक पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और बहुत कुछ, BSNL के इन 3 प्लांस के आगे Jio-Airtel ने भी टेके घुटने!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :