इस महीने भारत में लॉन्च होंगे iQOO 9 SE, iQOO 9, और iQOO 9 Pro, मिली ये जानकारी

Updated on 03-Feb-2022
HIGHLIGHTS

iQOO 9 SE को भी भारत में किया जाएगा लॉन्च

इसी महीने लॉन्च होगी iQOO 9 सीरीज़

चीन में पहले ही लॉन्च हो गई है iQOO 9 सीरीज़

iQOO ने चीन में पहले ही अपने iQOO 9 और 9 Pro फोंस को लॉन्च कर चुका है और अब इन फोंस को भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च किया जाएगा। भारत में काफी समय से फोंस चर्चा में हैं। हालांकि, यूट्यूबर Technical Guruji ने खुलासा किया है कि भारत में iQOO 9 series के तहत तीन फोंस iQOO 9 SE, iQOO 9 और iQOO 9 Pro को पेश किया जाएगा। फोंस की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Rs 13, Rs 18 से लेकर Rs 29 वाले BSNL के रिचार्ज हैं सबसे अलग, ज़रूर आएंगे पसंद

यूट्यूबर के मुताबिक, iQOO 9 और 9 Pro फोंस के अलावा, iQOO 9 SE को भी पेश किया जाएगा। iQOO 9 SE क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित होगा। साथ ही यह भी पता चला है कि iQOO 9 स्नैपड्रैगन 888+ द्वारा संचालित होगा। इसके अलावा, iQOO 9 Pro को लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस होगा। डिवाइस एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Funtouch 12 OS पर काम करता है।

iQOO 9 SE में 6.62 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि iQOO 9 को 6.56 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 10-बिट कलर डेप्थ के साथ आएगी। iQOO 9 Pro में 6.78 इंच की QHD+ कर्व E5 AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। तीनों फोंस को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी जाएगी और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च हो रहे हैं Samsung, Oppo, realme के ये स्मार्टफोंस

जहां तक कैमरा की बात है iQOO 9 Pro में 50MP Samsung GN5 + 50MP UW + 16MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा। प्राइमरी सेन्सर को गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट दिया जाएगा और टेर्टीयरी लेंस को 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट दिया जाएगा। iQOO 9 में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा जो गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट करेगा। अभी तक iQOO 9 SE की कैमरा डीटेल सामने नहीं आई हैं।

भारतीय यूट्यूबर के मुताबिक, iQOO 9 SE को भारत में करीब Rs 35,000(~$468) की कीमत में पेश किया जाएगा। 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :