iQOO की ओर से इंडिया के बाजार में उसकी 5वीं सालगिरह की सेल का आयोजन किया जा रहा है, इस सेल के दौरान आपको iQOO के बहुत से डिवाइस और फोन्स के अलावा कंपनी के लेटेस्ट फोन यानि iQOO 13 पर भी बेहतरीन डील ऑफर की जा रही है। अगर आजकल एक नए फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका इस सेल के तौर पर सामने है। हालांकि, यह सेल 13 जून को अंत हो जाने वाली है, ऐसे में आपको इस सेल का लाभ उठाने के लिए कुछ ही दिन मिल रहे हैं। इस सेल का आयोजन कंपनी Amazon India के साथ साथ iQOO के e-Store पर कर रही है। इस सेल में भाग लेकर आप लगभग लगभग 22,000 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पेमेंट मेथड पर निर्भर करता है।
आइए जानते है कि इस सेल में आपको iQOO के कौन से फोन्स के साथ सबसे बेहतरीन डिस्काउंट दिया जाने वाला है।
अगर आप iQOO 13 को खरीदना चाहते हैं तो यह फोन इस समय आपको 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप इस फोन के साथ सेल में iQOO के TWS 1e ईयरबड्स को भी खरीदते हैं तो यह आपको फ्री में मिलने वाले हैं, असल में इनकी कीमत 1899 रुपये के आसपास की है। इस कारण ही यह डील एक बेहतरीन और दमदार डील बन जाती है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते इंडिया में आ रहे ये नए स्मार्टफोन, विवो से लेकर मोटोरोला तक सस्ते-महंगे सब लिस्ट में शुमार
अगर आप कंपनी के पिछली पीढ़ी के फोन यानि iQOO 12 को खरीदना चाहते हैं तो यह भी आपको इस समय बेहतरीन और दमदार डिस्काउंट में खरीदने के लिए मिल रहा है। अगर आप फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपको 44,999 रुपये के प्राइस में मिल सकता है। इसका मतलब है कि फोन पर आपको 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। असल में, इस फोन का प्राइस 50,999 रुपये है।
अगर आप iQOO के कुछ मिड-रेंज फोन्स को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह फोन्स भी आपको सस्ते में मिल सकते हैं। अगर आप iQOO Neo 10 के साथ जाते हैं तो यह फोन आपको 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल सकता है। फोन को इस समय 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को इस समय 24,499 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं, जो 2500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने के लिए मिल रहा है।
इसके साथ साथ iQOO Z10 को आप 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं, इस फोन का प्राइस घटकर अब 19999 रुपये मात्र बचा है। इस समय iQOO Z9s को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं, इस फोन को 1500 रुपये के डिस्काउंट के साथ आप केवल और केवल 17499 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
अगर आप iQOO Z10X स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फोन को आप 12,749 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा iQOO Z9x को आप 11,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, iQOO Z9 Lite स्मार्टफोन को आप 750 रुपये के डिस्काउंट के बाद केवल और केवल 9749 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
कंपनी इस समय अपने फोन्स पर आपको बेहतरीन ऑफर दे रही है, सेल के दौरान आपको कुछ फ्री आइटम भी दिए जा रहे हैं। हालांकि, लिमिटेड समय के लिए आपको बेहतरीन बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि, आपको किसी भी ऑफर का लाभ लेने के लिए एक बैंक को चुनना ही होगा।
यह भी पढ़ें: 5000 रुपये के अंदर आने वाले सबसे धमाकेदार फोन, कॉल से लेकर कर सकेंगे UPI Payment, देखें फीचर