Apple साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने के लिए तैयारी कर रहा है. कंपनी इस साल का पहला और बड़ा लॉन्च इवेंट अगले हफ्ते ही कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने iPhone SE 4 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी का यह बजट iPhone AI फीचर्स के साथ आएगा.
यानी बायर्स को iPhone SE 4 के लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone SE 4 के साथ कई AI फीचर्स भी मिलेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि iPhone SE 4 मॉडल Apple का सबसे बेहतरीन मॉडल होगा.
कंपनी इस मॉडल के जरिए AI फीचर्स को यूजर्स के बीच लोकप्रिय बनाने की कोशिश करेगी. हालांकि, रिपोर्ट में इसकी लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं गी गई है. लेकिन, संभव है कि ऐपल नए प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा ऑनलाइन रिलीज या अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
2025 में iPhone SE 4 से आप काफी कुछ उम्मीद कर सकते हैं. यह मॉडल काफी समय से चर्चा में भी है. अगर अब सब ठीक रहा तो इस महीने के अंत में आप इस प्रोडक्ट को देख सकते हैं. आपको बता दें कि iPhone SE 4 डमी यूनिट हाल ही में एक विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से इंटरनेट पर लीक हुई थी. इसमें फोन के बैक और साइड प्रोफाइल को देखा जा सकता है.
आने वाले iPhone SE मॉडल में iPhone 14 जैसा डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है. इस वजह से इसमें पिछले मॉडल से ज्यादा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. iPhone SE 4 फेस आईडी सपोर्ट वाला पहला iPhone SE मॉडल हो सकता है. माना जा रहा है कि इस मॉडल में 8GB रैम के साथ नए A18 चिपसेट दिया जा सकता है. इससे Apple के AI फीचर्स को सपोर्ट मिलेगा.
iPhone SE 4 के बैक पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ चार्जिंग के लिए बाकी उपलब्ध आईफोन की तरह USB-C पोर्ट का सपोर्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच OLED स्क्रीन दी जा सकती है. iPhone SE 4 की कीमत भारत में 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन