आईफ़ोन 7 प्लस में मौजूद हो सकती है 3GB रैम, 21 मेगापिक्सल कैमरा

Updated on 06-Jun-2016
HIGHLIGHTS

आईफ़ोन 7 में 16GB/64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे, वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 32GB/128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.

एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपने नए फोंस आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से आईफ़ोन 7 के दोनों वर्जन को लेकर कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. अब एक ताज़ी अफवाह में इन फोंस के स्पेक्स का खुलासा किया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईफ़ोन 7 प्लस में 5.5-इंच डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, साथ ही इसमें 3GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. वहीँ जानकारी दी गई है कि आईफ़ोन 7 में 2GB की रैम मौजूद होगी. 

इसके साथ ही आईफ़ोन 7 में 16GB/64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे, वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 32GB/128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ ही आईफ़ोन 7 में 21 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही उम्मीद है कि आईफ़ोन 7 सीरीज USB टाइप-C सपोर्ट के साथ आ सकती है.

इसे भी देखें: नया गैलेक्सी नोट 6/7 आ सकता है ड्यूल-एज स्क्रीन के साथ

इसे भी देखें: मिज़ू ब्लू चार्म मेटल 2 होगा 13 जून को पेश

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Connect On :