एप्पल आईफोन 7 का बैक ऐंटीना बैंड्स से लैस हो सकता है जो की क्लीन मेटल लुक को सपोर्ट करेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया आईफ़ोन 7 पेश करेगी. खबरों के अनुसार तो एप्पल इस साल सितंबर में अपने इस नए फ़ोन को पेश कर सकती है. अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. आईफोन 7 की तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी है. अब लीक हुई नई तस्वीरों के अनुसार एप्पल आईफोन 7 के बैक में ऐंटीना बैंड्स हो सकता है जो की क्लीन मेटल लुक को सपोर्ट करेगा.
आपको बता दें कि, ये नया खुलासा चीन की सोशल नेटवर्किंग साईट Weibo में हुआ है. साईट में पोस्ट हुई तस्वीरों में फोन में ऐंटिना बैंड के नए स्थान पर होने की बात कही जा रही है. इसकी पहली तस्वीर सबसे पहले LetemSvetemApplem में रिपोर्ट की गई थी जिसमें कहा गया था कि एप्पल इस डिवाइस के टॉप और बॉटम एज में ऐंटिना बैंड को शिफ्ट का सकता है.
लीक हुई तस्वीरों में भी कैमरे के पास किया हुआ होल भी इस बात की पुष्टि कर रहा है. जबकि Weibo के यूज़र्स ये सोच रहे थे कि एप्पल आईफोन 7 में लेज़र ऑटो फोकस कैमरा हो सकता है. कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि आईफोन 7 में ड्यूल कैमरा नही होगा लेकिन अब फिर से ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिचर एक्सक्लूसिवली लार्जर वेरिएंट आईफोन 7 प्रो और आईफोन 7 प्लस में दिया जा सकता है. और ये दी हुई पिक्चर 4.7 इंच के आईफोन 7 की है.