आईफ़ोन 7 के केस से ये सामने आया है कि इसके डिजाईन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, नए केस से सामने आया है कि इसका केस आईफ़ोन 6S में भी फिट हो सकता है.
आईफ़ोन 7 के केस से ये सामने आया है कि इसके डिजाईन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, नए केस से सामने आया है कि इसका केस आईफ़ोन 6S में भी फिट हो सकता है. पॉकेट लिंट द्वारा लंदन में हुए एक इवेंट में इस नए केस कि कुछ फोटोग्राफ्स को देखा गया है. इन्हें एक्सेसरी मकर Cygnett ने आईफ़ोन 7 के लिए बनाया है. मगर देखने में आ रहा है कि ये केस आईफ़ोन 6S को भी फिट हो रहा है. यानी ये कहा जा सकता है कि डिजाईन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.
आईफ़ोन 7 को अभी लॉन्च किये जाने में काफी समय बचा, हालाँकि कुछ आ रही अफवाहों के माध्यम से कहा जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोंस के डिजाईन में ज्यादा बदलाव नहीं है.