आगामी iPhone 17 pro में कंपनी की ओर से एक बड़े अपग्रेड के तौर पर कूलिंग तकनीकी (Cooling Technology) को शामिल किया जा सकता है? अभी हाल ही में आए एक लेटेस्ट लीक में Apple अपने अपने इस फोन में Vapor Chamber Cooling System को जोड़ सकता है। इस फीचर को हम काफी समय से Android Flagship और Mid-range Phones में देखते आए हैं।
इसका मतलब है कि एंड्रॉयड फोन्स में बरसों से मिल रहे फीचर को अब Apple के फोन्स में भी देखा जा सकता है, खासतौर पर इस फीचर को iPhone 17 Pro में देखने की उम्मीद है। इस फीचर को शामिल करने से गेमिंग, AI और अन्य इसी से जुड़े कामों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।
इस तरह के थर्मल सोल्यूशन में Fluid Evaporation का इस्तेमाल किया जाता है। इसी के मध्ययम से मुख्य कम्पोनेंटस जैसे चेसिस से हीट को दूर रखा जाता है। यह तकनीकी इस समय iPhones में इस्तेमाल की जा रही तकनीकी से ज्यादा बेहतर है। अभी के लिए कंपनी Copper Heat Spreaders के साथ साथ Graphite Sheets का इस्तेमाल करती है।
क्या नए iPhone में कुछ बदल जाने वाला है? अगर इसकी चर्चा की जाए तो कहा जा सकता है कि आगामी iPhone में बहुत कुछ बदल जाने वाला है। असल में iPhone 16 Pro को अगर देखा जाए तो यह 40% की GPU परफॉरमेंस ही दे पाता है, यानि जब भी लोड बढ़ता है, यह इतना ही काम कर पाता है।
हालांकि, अगर iPhone 17 Pro को देखा जाए तो इसमें A19 Pro प्रोसेसर मिलने वाला है। इसका मतलब है कि इसके काम करने की क्षमता भी बड़े पैमाने पर बढ़ जाने वाली है। हालांकि, अभी के लिए इस नई एंड्रॉयड वाली तकनीकी को iPhones में शामिल किया जाए या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, यह एक लीक आदि के माध्यम से ही सामने आया है।
हालांकि, अगर यह लीक सही साबित होता है और iPhone 17 Pro में इस सिस्टम को रख लिया जाता है तो जाहिर है कि इससे परफॉरमेंस में काफी सुधार होने वाला है। अब देखना होगा कि क्या आखिर इसे शामिल किया जाता या नहीं।
यह भी पढ़ें: 90 दिनों के लिए ये वाला OTT Subscription मिलता है फ्री, बड़ा गजब है ये Jio Plan