Apple फैन्स के लिए खुशखबरी है! अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. iPhone की कीमतें आमतौर पर 50,000 रुपये से शुरू होती हैं, लेकिन अब आप काफी सस्ते में इसको खरीद सकते हैं.
Amazon पर iPhone 16e की कीमत को इतनी कम कर दी गई है कि आप इसे ₹36,870 से कम में घर ले जा सकते हैं. हाल ही में Amazon ने iPhone 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट और धमाकेदार प्रमोशनल ऑफर्स लॉन्च किए हैं.
आपको बता दें कि Apple ने इस सीरीज को फरवरी 2025 में लॉन्च किया था. इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये थी. अभी Amazon इस स्मार्टफोन पर 11% का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे कीमत घटकर ₹53,600 हो गई है. इसके अलावा अगर आपके पास ICICI Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आप ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
इससे इफेक्टिव प्राइस ₹49,600 हो जाता है. इसके साथ ही Amazon ₹48,500 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है. अगर आप पुराना iPhone 12 Mini अच्छी कंडीशन में ट्रेड-इन करते हैं तो ₹14,663 तक की बचत हो सकती है. इससे iPhone 16e की फाइनल कीमत ₹34,937 तक आ सकती है. हालांकि, यह अमाउंट आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन पर डिपेंड करेगा.
iPhone 16e में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो एक खास नॉच डिजाइन के साथ आता है. iPhone 14 के बाद पहली बार ऐसा डिजाइन देखने को मिला है. इसमें Face ID है, जो आसानी से अनलॉकिंग करता है, और होम बटन की जरूरत नहीं पड़ती.
यह फोन iOS 18 पर चलता है और इसमें मजबूत सेरमिक शील्ड प्रोटेक्शन है. इसके कोर में 3nm A18 बायोनिक चिप है, जो हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज को भी पावर देती है. iPhone 16e में Apple Intelligence टेक्नोलॉजी है, जो इसकी परफॉर्मेंस को हर लेवल पर बेहतर बनाती है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, इस डिवाइस में 48MP का मेन कैमरा है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) है. 12MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए परफेक्ट है. बाकी फीचर्स में एक्शन बटन, USB Type-C चार्जिंग, और Bluetooth 5.3, NFC, Wi-Fi 6 और भरोसेमंद Face ID शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू