जहां Apple को फैन्स अपनी नजर iPhone 17 के लॉन्च पर टिका के बैठे हैं, वहां iPhone 16 Pro का प्राइस गिर गया है. असल में, Flipkart की और से इस समय Flipkart GOAT Sale 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस सेल में आपको iPhone 16 Pro और इसी सीरीज के अन्य फोन्स सस्ते में मिल रहे हैं. इस समय आप 1,29,900 रुपये की कीमत में आने वाले मॉडल को सेल में आप 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के 1,64,900 रुपये के प्रिफ्स में आने वाले iPhone 16 Series के मॉडल को आप 1,54,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको जानकारी दे देते है कि आपको Flipkart Axis Bank Credit Card पर 4000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ अलग से दिया जा रहा है. ऐसा करके आप दोनों ही मॉडल और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
iPhone 16 Pro में एक 6.3-इंच की Super Ratina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, वहीँ अगर, 16 Pro Max को देखा जाये तो इस फोन में एक 6.9-इंच की डिस्प्ले मिलती है, दोनों ही फोन्स A18 चिप पर चलते हैं, इसके अलावा दोनों में ही 8GB की रैम के अलावा 128GB से शुरू करके कई स्टोरेज मॉडल मिलते हैं.
कैमरा को देखा जाये तो दोनों ही फोन्स में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें एक 48MP का मेन कैमरा और एक इसके अलावा 48MP का एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक 12MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है. फोन्स में आपको एक 12MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है. फोन की बैटरी की बात करें तो Pro Model में 3582mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Pro Max Model में 4685mAh की बैटरी मिलती है. दोनों ही बैटरी 25W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आती हैं, दोनों ही फोन्स को Titanium White, Titanium Desert और Titanium Black में खरीद सकते हैं.
अब सबसे बड़ा सवाल यहाँ पर यह उठता है कि क्या आपको iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लिए इंतज़ार करना चाहिए या आपको iPhone 16 Pro Series को इस समय सस्ते प्राइस में खरीद लेना चाहिए. जाहिर है कि iPhone 17 Pro Series को बहुत से अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. हालाँकि, यह भी सही है कि iPhone 16 Pro में आपको कई नए और सबसे बेहतरीन फीचर मिलते हैं. ऐसे में अगर यह Flipkart GOAT Sale में आपको सस्ते में मिल रहा है तो आपको इस फोन को खरीद लेना चाहिए. आपके लिए यह डील एक अच्छी डील हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जल्द आ रहा Oppo का 7000mAh बैटरी वाला फोन, हो गया डिज़ाइन और खास फीचर्स का खुलासा, इस दिन है लॉन्च