iPhone का ये मॉडल बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखें टॉप-10 की लिस्ट, Galaxy S25 Ultra भी शामिल

Updated on 29-May-2025
HIGHLIGHTS

टॉप 10 में पांच iPhone मॉडल्स हैं

iPhone 16 ने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन का खिताब जीता

Samsung के कई फोन ने भी लिस्ट में अपनी जगह बनाई

Apple और Samsung मार्केट पर छाए हुए हैं

Samsung का Galaxy S25 Ultra सातवें नंबर पर है

2025 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट बिक्री का आकंड़ा आ गया है. Apple ने एक बार फिर दिखा दिया कि प्रीमियम सेगमेंट में उसका कोई जवाब नहीं है. Counterpoint Research की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज बेस्ट-सेलिंग फोन सीरीज बनी है.

iPhone 16 सीरीज स्मार्टफोन्स की लिस्ट में टॉप तीन पोजिशन्स अपने नाम कर ली हैं. टॉप 10 में पांच iPhone मॉडल्स हैं. हालांकि, हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में एक बजट Xiaomi फोन ने भी जगह बना ली है. आइए आपको पिछली तिमाही की बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट बताते हैं.

iPhone 16 सीरीज का जलवा

Counterpoint Research के डेटा से पता चलता है कि iPhone 16 ने 2025 की शुरुआत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन का खिताब जीता है. टॉप 10 लिस्ट में iPhone 16 Pro मॉडल्स, पुराना iPhone 15 और Samsung का नया Galaxy S25 फ्लैगशिप भी शामिल है.

टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स (Q1 2025):

iPhone 16
iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro
iPhone 15
Galaxy A16 5G
Galaxy A06
Galaxy S25 Ultra
Redmi 14C 4G
Galaxy A55 5G
iPhone 16 Plus

Apple प्रीमियम सेगमेंट में लीडर है. iPhone 16, iPhone 16 Plus और दोनों iPhone 16 Pro मॉडल्स टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रिपोर्ट बताती है कि iPhone 16 ने जापान, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में Apple की स्मार्ट प्राइसिंग की वजह से जबरदस्त परफॉर्म किया.

iPhone 16 Pro को चीन में Huawei से थोड़ा कॉम्पिटिशन मिला, लेकिन इसकी डिमांड ने Apple की सेल्स को बूस्ट किया. खास बात ये कि मार्च 2025 में लॉन्च हुआ iPhone 16e मॉडल ने पहले महीने में ही छठा स्थान पकड़ लिया.

Samsung का दम

Samsung के कई फोन ने भी लिस्ट में अपनी जगह बनाई. कंपनी का Galaxy S25 Ultra सातवें नंबर पर है, जबकि मिड-रेंज Galaxy A16 5G और बजट Galaxy A06 उससे ऊपर हैं. Redmi 14C 4G ने Apple और Samsung के दबदबे को चैलेंज किया और उभरते मार्केट्स में शानदार परफॉर्म किया. Xiaomi प्रीमियम सेगमेंट में जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ये डेटा दिखाता है कि इसका बजट फोन ही हिट है.

मार्केट का ट्रेंड

यह इंडस्ट्री रिपोर्ट्स अब थोड़ा प्रेडिक्टेबल हो गई हैं क्योंकि Apple और Samsung मार्केट पर छाए हुए हैं. फिर भी, कुछ छोटे ब्रांड्स के सॉलिड प्रोडक्ट्स सीमित रीच के बावजूद ध्यान खींच रहे हैं. इन जायंट्स के बीच बाकी ब्रांड्स की ग्रोथ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :