यह स्मार्टफ़ोन 1GHz डुअल-कोर मीडियाटेक MT6572X प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन क्लाउड चैंप पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है, जहाँ इसकी कीमत Rs. 3,999 रखी गई है.
अगर इंटेक्स क्लाउड चैंप स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1GHz डुअल-कोर मीडियाटेक MT6572X प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इंटेक्स क्लाउड चैंप एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर काम करता है. इसमें 1700mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी के मुताबिक, हैंडसेट की बैटरी 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 298 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
इस स्मार्टफ़ोन में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB और GPS कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं. इसका डाइमेंशन 136×67.5×8.7mm है.