Infinix Smart 8 India launch date
दिसंबर 2023 में Infinix ने अपने Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। अब, ब्रांड ने पुष्टि कर दी है कि यह देश में Smart 8 की घोषणा 13 जनवरी, दोपहर 12 बजे करेगा। लॉन्च से पहले इसका लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है जो इसके डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करता है।
Smart 8 मॉडल में पंच-होल डिजाइन के साथ एक 6.6-इंच LCD पैनल मिलेगा। यह स्क्रीन HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। यह इंटरैक्टिव मैजिक रिंग सपोर्ट के साथ भी आएगा जो पंच-होल के दोनों तरफ नोटिफिकेशन एनिमेशन्स दिखाती है।
यह भी पढ़ें: Samsung के इन प्रीमियम 5G फोन्स की कीमत में सीधे 10 हजार रुपए की कटौती, इससे सस्ता कहीं नहीं
कंपनी का दावा है कि Smart 8 एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा। साथ ही यह अपने प्राइस सेगमेंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, LED फ्लैश और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी बैक कैमरा के साथ आने वाला भी पहला फोन होगा। यह फोन पोर्ट्रेट मोड और AR शॉट जैसे कैमरा फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
इस हैंडसेट के प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि, ब्रांड ने यह खुलासा जरूर कर दिया है कि डिवाइस 4GB रैम, 4GB वर्चुअल रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। यह 5000mAh बैटरी से पॉवर लेगा जिसे USB-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Series सबसे तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कम कीमत में बड़ा धमाका
याद दिला दें कि Smart 8 HD स्मार्टफोन भारत में 6,299 रुपए में उपलब्ध है। जहाँ Smart 8 की बात है, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि कर दी है कि इसे 7000 रुपए से कम कीमत में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन्स: रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट में उपलब्ध होगा।