iPhone 16 सीरीज पर मिल रही तगड़ी छूट, जानिए कौन सा मॉडल है सबसे सस्ता और कहां चल रही सुनहरी डील

iPhone 16 सीरीज पर मिल रही तगड़ी छूट, जानिए कौन सा मॉडल है सबसे सस्ता और कहां चल रही सुनहरी डील

अगर आप नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन बजट को लेकर चिंतित हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Apple की नई iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले, iPhone 16 सीरीज पर शानदार छूट मिल रही है। खासकर iPhone 16e, जो इस सीरीज का सबसे किफायती और लेटेस्ट मॉडल है, अब पहले से कहीं कम कीमत में उपलब्ध है। यह मौका उन सभी के लिए है जो एक बढ़िया iPhone खरीदना चाहते हैं बिना ज्यादा खर्च किए। आइए जानते हैं इस ऑफर और खरीदने के आसान तरीके के बारे में।

iPhone 16 सीरीज पर भारी छूट

Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है, इसलिए पुरानी सीरीज पर ऑफर मिल रहे हैं। iPhone 16e, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, अब Amazon इंडिया पर भारी डिस्काउंट के साथ बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra ने मारी धमाकेदार एंट्री: 5500mAh बैटरी, 100x ज़ूम कैमरा और बहुत कुछ, जानिए प्राइस

पहले इसकी कीमत 128GB वर्जन के लिए ₹59,900 थी, लेकिन अब यह ₹53,600 पर उपलब्ध है। इसके अलावा, अगर आप कुछ खास बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इससे इसकी कीमत ₹49,600 तक आ जाती है। यानी ₹50,000 से कम कीमत में नया iPhone लेना चाहते हैं तो यह बेहतरीन मौका है।

iPhone 16e की खासियतें और डिज़ाइन

  • डिस्प्ले: इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो पुराने LCD वाले iPhone SE से बेहतर है।
  • परफॉर्मेंस: फोन में Apple का नया A18 चिप लगा है, जो 4-कोर GPU के साथ आता है और Apple Intelligence के फीचर्स सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: इसका रियर कैमरा 48MP का है, जिसमें 2x डिजिटल ज़ूम है, और फ्रंट कैमरा 12MP का है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है।
  • बैटरी और बायोमैट्रिक: Face ID, USB-C चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और IP68 वॉटर और dust resistance फीचर भी इसमें मौजूद हैं।

iPhone 16e कैसे खरीदें कम दामों में?

अगर आप यह ऑफर लेना चाहते हैं, तो Amazon इंडिया की वेबसाइट पर जाएं। वहां बैंक ऑफर्स जरूर चेक करें, खासकर अगर आपके पास Amazon के पार्टनर बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो ₹4,000 की छूट जरूर मिलेगी। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देकर अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं।

iPhone 16e अब पहले से भी ज्यादा किफायती हो गया है, जो ₹50,000 से कम कीमत में हाई-एंड परफॉर्मेंस और फीचर्स देता है। iPhone 17 के लॉन्च से पहले यह आपके लिए नया iPhone खरीदने का सबसे अच्छा मौका हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Nothing की इस सेल में कौड़ियों के भाव बिक रहे Nothing के फोन्स, खरीदने हैं तो लग जाओ लाइन में

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo