गूगल ने 2015 में भी दो स्मार्टफ़ोन नेक्सस 5X और नेक्सस 6P लॉन्च किए थे. अब तक गूगल ने अपने नए नेक्सस स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए अलग-अलग कंपनियों के साथ समझौता किया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC साल 2016 में दो गूगल नेक्सस स्मार्टफोन बना सकती है. हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने HTC के साथ दो स्मार्टफोंस के निर्माण के लिए समझौता किया है.
आपको बता दें कि, इस रिपोर्ट के अनुसार गूगल की साल 2016 में दो नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना है. ये दोनों ही स्मार्टफोन HTC द्वारा डेवलप किया जाएंगे. रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एचटीसी द्वारा बनाए जाने वाले नेक्सस फोन 5 और 5.5 इंच डिस्प्ले वाले होंगे.
गूगल ने 2015 में भी दो स्मार्टफ़ोन नेक्सस 5X और नेक्सस 6P लॉन्च किए थे. अब तक गूगल ने अपने नए नेक्सस स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए अलग-अलग कंपनियों के साथ समझौता किया है. गूगल ने सैमसंग के साथ मिलकर नेक्सस S और नेक्सस 10 लॉन्च किया था.
इसके साथ ही गूगल ने एलजी के साथ मिलकर नेक्सस 5 और नेक्सस 5X स्मार्टफोन का निर्माण किया है. पिछले साल हुवावे ने अमेरिका की इस कंपनी के लिए नेक्सस 6P पेश किया. वहीं, 2014 में मोटोरोला के साथ पार्टनरशिप में नेक्सस 6 स्मार्टफोन को पेश किया गया.
गौरतलब हो कि, इससे पहले साल 2014 में HTC ने गूगल के साथ पार्टनरशिप में इंच डिस्प्ले वाला नेक्सस 9 टैबलेट पेश किया था. इसके साथ ही दोनों कंपनियों ने जनवरी 2010 में साथ मिलकर पहला नेक्सस डिवाइस नेक्सस वन पेश किया था. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 2.2 फ्रॉयो पर चलता है.