Honor X9c India Launch
Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor X9c 5G भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार बैटरी, शक्तिशाली प्रोसेसर और एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है। Honor X9c को कंपनी ने पहले नवंबर 2024 में चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में पेश किया था और अब यह भारत में बिक्री के लिए तैयार है। चलिए फटाफट इसकी इंडिया में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स वगैरह देख लेते हैं।
Honor X9c 5G की कीमत भारत में 21,999 रुपए रखी गई है, जो कि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस: जेड सायन और टाइटेनियम ब्लैक में उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फोन को Amazon के माध्यम से 12 जुलाई से खरीद सकेंगे। साथ ही, SBI और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Honor X9c 5G में 6.78-इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोलूशन 1224×2700 पिक्सल है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है। Honor X9c एंड्रॉइड 15 आधारित मैजिकओएस 9.0 पर चलता है और इसमें कई AI फीचर्स शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो OIS और 3x लॉसलेस जूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor X9c 5G में 6600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन -30°C से लेकर 55°C तक के तापमान में भी सुरक्षित तरीके से काम कर सकता है, जिसमें स्पेशल बैटरी कोटिंग और पावर मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल है।
स्मार्टफोन को SGS ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है और यह IP65M रेटिंग के साथ 360-डिग्री वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस प्रदान करता है। फोन की मोटाई 7.98mm और वजन 189 ग्राम है।
यह भी पढ़ें: OTT सब्सक्रिप्शन का झमेला खत्म! बस एक रिचार्ज और सालभर JioHotstar-Prime फ्री, डेटा-कॉलिंग की भी भरमार!