honor-magic-v5-worlds-thinnest-foldable-phone-launch-specs
Honor ने आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे पतले Foldable Phone यानि Honor Magic V5 को लॉन्च कर दिया है। Honor ने अपने इस फोन को AI Ecosystem Event में चीन में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को केवल और केवल 8.8mm थिकनेस पर लॉन्च किउया गया है। Foldable Phone segment में इस फोन के आने से मानो नई क्रांति सी या गई है।
Honor Magic V5 को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 7.95-इंच की इनर OLED डिस्प्ले मिलती है, यह 2352×2127 पिक्सेल रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 6.43-इंच की बाहरी डिस्प्ले भी मिलती है, यह भी एक OLED पैनल है। इसे कंपनी नें 2376×1060 पिक्सेल रेजोल्यूशन पर लॉन्च किया है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में आपको 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा दोनों पर ही 5000 निट्स तक की ब्राइटनेस भी मिलती है। यह फोन HDR कंटेन्ट के सपोर्ट के साथ भी आता है।
इसके अलावा फोन में आँखो की सुरक्षा के लिए 4320Hz PWM Dimming भी मिलती है। फोन में AI आधारित Motion Sickness Reduction भी मिलता है। इसके अलावा आपको रियल टाइम कलर कन्सिस्टन्सी भी पूरी स्क्रीन पर मिलती रहती है। फोन की बाहरी स्क्रीन पर कंपनी की ओर से सुरक्षा और ड्यूरेबिलिटी के लिए Giant Rhinoceros Glass मिलता है।
अगर आप Honor के इस फोन को फोल्ड कर देते हैं तो यह 156.8mm टोल और 74.3mm वाइड हो जाता है। हालांकि, अनफोल्ड कर देने के बाद फोन काफी बड़ा लगता है। फोन को कंपनी की ओर से स्नैपड्रैगन 8 ऐलीट पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस फोन में Adreno 830 GPU भी मिलता है। इस फोन में आपको अलग अलग तीन वैरिएन्ट मिलते हैं। 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज, 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज और 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज फोन में दी जा रही है।
इतना ही नहीं, Honor के इस फोन में आपको MagicOS 9.0.1 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में Honor का अपना खुद का YOYO AI Assistant भी मिलता है। इस फोन में आपको बहुत से AI फीचर भी मिलते हैं, जो इस फोन को और भी ज्यादा खास बना देते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Honor के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का वाइड कैमरा और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 64MP का periscope Telephoto लेंस भी दिया जा रहा है। फोन के फ्रन्ट पर कंपनी की ओर से एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जो आपको इनर और आउटर डिस्प्ले पर मिलता है।
इसके अलावा फोन में एक 5820mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि, एक अन्य मॉडल यानि 1TB मॉडल में कंपनी ने एक 6100mAh की बैटरी रखी है। इस बैटरी पर आपको 66W की Wired SuperCharge और 50W की Wireless SuperCharge बैटरी मिलती है। फोन में वायरलेस रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इस फोन में आपको डुअल स्टेरीओ स्पीकर्स के साथ साथ फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। यहाँ अंत में आपको बताते चलें कि फोन IP58 के अलावा IP59 रेटिंग से भी लैस है।
12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 8999 युआन में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 9999 युआन में खरीद सकते हैं, इतना ही नहीं, अगर आप टॉप मॉडल यानि 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 10,999 युआन में मिलने वाला है। इस फोन को इंडिया के बाजार में लाया जाने वाला है या नहीं, इस बारे में अभी के लिए कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।