48MP रियर और 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुए Honor 9X, Honor 9X Pro

Updated on 24-Jul-2019
HIGHLIGHTS

Honor 9X में मिलता है ड्यूल कैमरा सेटअप

Honor 9X series की कीमत है CNY 1,399

दोनों फ़ोन्स में 48-megapixel रियर कैमरा की मौजूदगी

हॉनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Honor 9X और Honor 9X Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फ़ोन्स नौच-लेस डिस्प्ले, HiSilicon Kirin 810 SoC, GPU Turbo 3.0, side-mounted fingerprint scanner,क साथ आते हैं। इसके साथ ही दोनों ही फ़ोन्स में आपको 4,000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है।  इसके साथ ही अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं तो आपके लिए इन फ़ोन्स में 16-megapixel pop-up selfie camera भी दिया गया है।

अब अगर इन दोनों फ़ोन्स, Honor 9X और Honor 9X Pro में अंतर की बात करें तो ये अंतर इनके कैमरा सेटअप में आता है। Honor 9X Pro में जहाँ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है वहीँ Honor 9X ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कंपनी ने यूज़र्स के लिए X-shape ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश भी बैक पर दिया है। Honor 9X को मिडनाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और रेड रंग में लाया गया है जबकि प्रो वैरिएंट मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू रंग में उपलब्ध है।

Honor 9X, Honor 9X Pro Price

 फ़ोन्स की कीमत की बात करें तो Honor 9X की शुरूआती कीमत चीनी मार्किट में 1,399 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये रखी गयी है जिसमें आपको बेस वैरिएंट 4 जीबी रैम + 64 जीबी मिलता है। वहीँ फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन यानी करीब 19,000 रुपये है। 

अब अगर प्रो वैरिएंट की बात करें तो  Honor 9X Pro की कीमत 2,199 चीनी युआन यानी करीब 22,000 रुपये से शुरू होती है जिसमें आपको 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। डिवाइस के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 2,399 चीनी युआन यानी करीब 24,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Honor 9X Specifications

हॉनर 9एक्स स्मार्टफोन में आपको 6.59 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस Android Pie आधारित EMUI 9.1.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन HiSilicon Kirin 810 octa-core processor के साथ 6 जीबी तक रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज में आपको 64 जीबी और 128 जीबी दिया गया है जिसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से बढ़ाया जा सकता है।

अब अगर ऑप्टिक्स के तहत डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। साथ ही डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीँ सेल्फी कैमरा के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसरदिया गया है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Honor 9X Pro Specifications

Honor 9X के लगभग सभी स्पेक्स Honor 9X Pro में भी दिए गए हैं लेकिन इस प्रो वैरिएंट में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि Honor 9X में आपको ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्रो में पहले दो सेंसर Honor 9X जैसे ही हैं। इसमें आपको 48 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस भी मिलता है। साथ ही इसमें आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है।

Honor 9X Series भारत में भी जल्द होगी लॉन्च, हॉनर इंडिया के प्रजिडेंट ने किया खुलासा

चीनी मार्किट में Honor 9X और Honor 9X Pro के लॉन्च के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में Honor India President Charles Peng ने न्यूज़ एजेंसी PTI के साथ हुए एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है।

पिछले सप्ताह इन फ़ोन्स के साथ कंपनी 'Honor Smart Screen TV' को भी ला सकती है। इंटरव्यू में Charles Peng ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी जल्द भारत में अपना स्मार्ट टीवी लाने जा रही है और साथ ही Honor 9X सीरीज़ के स्मार्टफोन्स इंडियन मार्केट में भी जल्द लॉन्च किए जाएंगे।

इसके साथ ही उनके मुताबिक कंपनी भारत में अगले साल यानी 2020 तक 10% मार्केट शेयर बढ़ाने के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है। Honor 9X सीरीज़ के स्मार्टफोन्स Honor 9X और Honor 9X Pro, Honor 8X के नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन्स हैं जिसे पिछले साल यानी 2018 में लॉन्च किया गया था। 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Connect On :