गूगल के Gबोर्ड के जरिये अब टाइपिंग करते हुए इमोजी, GIF को सर्च कर सकते है.
इन्टरनेट कंपनी गूगल ने IOS डिवाइस के लिए ‘Gबोर्ड’ नाम का कीबोर्ड ऐप लॉन्च किया है जिसे सर्च फंक्शन के साथ बिल्ट किया गया है. यह कीबोर्ड सर्च बटन स्क्रीन के सबसे ऊपरी बायें कोने में दिया गया है, जिसे यूजर ऐप को बिना बंद किये ही किसी जानकारी खोज सकते हैं. सर्च किये गए परिणाम को आप टैप कर चैट में अपने बातचीत में भी जोड़ सकते है.
यूजर्स इस फीचर में इमोजी और GIF को भी सर्च कर सकते हैं. Gबोर्ड आपको आपकी टाइपिंग से जुड़ा इमोजी और GIF का भी सुझाव देगा. इसके अलावा गूगल ने इसमें ‘ग्लाइड टाइपिंग’ नाम के टाइपिंग को भी जोड़ा है.
हाल ही में गूगल ने IOS डिवाइस के लिए ऐप अपडेट किया है. गूगल ने कुछ दिन पहले ही ये घोषणा की थी कि गूगल ट्रांसलेट अब IOS डिवाइस पर ऑफलाइन मोड पर भी काम करेगा. ये नया फीचर एंड्राइड क्लिपबोर्ड में इस्तेमाल होगा. इसके लिए यूजर्स को लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होगा. यह लैंग्वेज पैकेज 25MB साइज़ का है. इसके लिए यूज़र्स को सिर्फ टेक्स्ट को कॉपी करना होगा और ट्रांसलेट आप्शन में जा के पेस्ट होगा, जिसके साथ ही टेक्स्ट इंस्टेंट ट्रांसलेट हो जाएगी. गूगल का कहना है कि ट्रांसलेट फीचर सभी 103 भाषाओं पर काम करेगा.