इस स्मार्टफ़ोन के बारे में टाइम्सन्यूज डॉट कॉम ने भी कुछ जानकारी का खुलासा किया है, जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इसकी मेमोरी को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन F105 पेश कर सकती है. हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को चीन की साइट टीना पर लिस्ट किया गया है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है.
आपको बता दें कि, टीना के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल होगा. इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा.
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, इस स्मार्टफ़ोन के बारे में टाइम्सन्यूज डॉट कॉम ने भी कुछ जानकारी का खुलासा किया है, जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इसकी मेमोरी को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. यह स्मार्टफ़ोन 2,400mAh की बैटरी से लैस होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलेगा.
साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G, 2G, ब्लूटूथ, USB और GPS फीचर्स मौजूद हैं. फोन का वजन 155 ग्राम है और यह जियोनी F105 सफेद और गोल्ड दो रंगों में उपलब्ध होगा.