Samsung Galaxy Z Flip 5 को लेकर इंटरनेट पर लगातार नए लीक्स और अफवाहें आ रही हैं। इसी तरह हाल ही में स्मार्टफोन की आधिकारिक दिखने वाली इमेजिस सामने आई थीं जिनसे इसके डिजाइन फीचर्स को लेकर अधिक डिटेल्स का खुलासा हुआ था।
फैन-मेड रेंडरिंग्स, आइस यूनिवर्स के जरिए हाल ही में Galaxy Z Flip 5 का प्रोटेक्टिव कवर कई सारे सालिड कलर्स में ऑनलाइन नजर आया है जिससे यह पता चलता है कि रंग-बिरंगे केस से प्रोटेक्ट करने पर डिवाइस कैसा दिखेगा। इन इमेजिस से स्मार्टफोन के बारे में कोई नहीं डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं लेकिन यह संकेत जरूर मिला है कि कंपनी इसके प्रोटेक्टिव केस के लिए कई सारे कलर ऑप्शंस दे सकती है।
अब भी अफवाहें आ रही हैं कि Galaxy Z Flip 5 का आधा बैक पैनल ब्लैक कलर का होगा। कुछ लोगों का अनुमान है कि ओरिजनल फोल्ड की कवर डिस्प्ले की तरह इसकी कवर स्क्रीन और आसपास के फ्रेम टिंटेड कलर के साथ आ सकते हैं जो फोन से मेल खाता है।
तकनीक में दिलचस्पी रखने वाले सैमसंग के फैंस को Galaxy Z Flip 5 की आगे की जानकारी का बेसब्री से इंतजार रहेगा क्योंकि इसकी लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है। जैसे-जैसे उत्साह बढ़ रहा है वैसे आने वाले हफ्तों में लीक्स और अफवाहों में बढ़ोतरी की संभावना भी बढ़ रही है।