सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 6 के दो नए वर्जन SoC, 1080p डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ जल्द लॉन्च कर सकता है.
हाल ही में दो हफ्ते पहले खबर आई थी कि मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरिज में गैलेक्सी नोट 6 के दो नए वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है. एक जो फ्लैट स्क्रीन के साथ और दूसरा कर्वड एज के साथ लॉन्च होगा.
हालाँकि कि, ये बताना मुश्किल है कि कौन सा मॉडल लाइट वर्ज़न में बाज़ार में उतारा जायेगा. अगर इन आ रही खबरों पर यकीन करें तो आने वाले नए फोन में कुछ नए स्पेक्स दिए गए हैं जिसमें कि SD820 SoC, 1080p डिस्प्ले रेजोल्यूशन (साइज़ 5.8-इंच) और 4GB रैम मौजूद है.
ये सुनने में थोड़ा अजीब है कि इतने भारी भरकम स्पेक्स के साथ इस फोन को लाइट वर्जन कहा जा रहा है लेकिन इसमें यकीन करने के अलावा हमारे पास और कोई ऑप्शन भी नहीं है. गैलेक्सी नोट 6 के स्पेक्स लीक होने के बाद माना जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 823, 5.8 इंच की QHD डिस्प्ले और 6 (या 8) GB रैम हो सकती है.
हाँलाकि अभी तक इन बातों की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसलिए इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ बताना मुश्किल है.