nokia 2660 Flip digital payment feature 1
अगर आप एक ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं तो आपकी जेब पर ज्यादा असर न करते हुए आपको कई दमदार फीचर दे सके जो कहीं न कहीं आपको महंगे स्मार्टफोन्स में मिलते है। आज हम आपको 5000 रुपये के अंदर आने वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जो केवल कॉल और टेक्स्ट करने के लिए ही नहीं, अन्य बहुत से कामों को करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन फोन्स में आपको UPI Payment से लेकर अन्य कई दमदार फीचर मिलते हैं। आइए अब इन 5000 रुपये के अंदर आने वाले फोन्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
इस फोन को आप 5000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक मुड़ने वाला फोन है। इस फोन में एक 2.8-इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा फोन में एक चोटी डिस्प्ले भी अलग से मिलती है। हालांकि, इस फोन में आपको बड़े बटन के साथ साथ ZOOM UI और ईमर्जन्सी बटन भी मिलता है। इसमें आप 5 कॉन्टेक्ट के लिए अलर्ट लगा सकते हैं। यह फोन इस प्राइस रेंज में आपके लिए स्टाइलिश और दमदार फीचर्स का दमदार मिश्रण हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अब भूल जाएँ पिन कोड, Mobile पर झट से मिलेगा आपके घर का डिजिटल पता, देखें कैसे
इस फोन के प्राइस को देखते हैं तो यह तो आपको 2000 रुपये के अंदर की कीमत में मिल सकता है। फोन में UPI Support के साथ साथ कैमरा और कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा मल्टीलिंगुअल सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको BOL Keypad मिलता है। यह फोन कॉल, टेक्स्ट और UPI Payment के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है, ये छोटा सा फोन आप अपने दूसरे फोन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फोन को आप 3000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन में आपको कई दमदार फीचर मिलते हैं, जैसे इसमें आपको क्वलकॉम टेक मिलता है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी ने KaiOS पर पेश किया है। इसमें आपको YouTube, JioTV, Facebook और UPI सपोर्ट भी मिलता है। हालांकि यह आपको JioPay के माध्यम से मिलता है। इस फोन में आपको Google Assistant का सपोर्ट भी मिलता है। फोन का डिजाइन भी अच्छा है, और इसमें बाकी फोन्स के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर मिलते हैं।
इस फोन का प्राइस भी 3000 रुपये के अंदर ही है। फोन में आपको Faux Lethear Body मिलती है, इसके अलावा इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में USB Type C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको ब्लूटूथ का सुपोर्ट भी मिलता है। फोन में KingVoice सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।
Carvaan Saregama Don Lite M23 स्मार्टफोन एक दमदार फोन है, जो मेलडी लवर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 351 Pre-Loaded Punjabi Songs मिलते हैं। इसी कारण यह आपकी जेब में एक Jukebox के साथ साथ एक फोन भी बन जाता है। इस फोन में आपको ब्लूटूथ, FM Radio और कैमरा के साथ साथ Voice Recording Feature भी मिलता है।
फोन में आपको 351 SuperHit Songs मिलते हैं। इसका मतलब है कि यह फोन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो जर्नी के दौरान गाने आदि सुनना पसंद करते हैं। लिस्ट के सभी फोन्स 5000 रुपये के प्राइस में बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, जो अच्छे डिजाइन के साथ साथ बेहतरीन फीचर आदि से लैस हैं।