एप्पल आईफोन 7 प्लस फोन को लेकर फिर कुछ खुलासे हुए जिसमें आईफ़ोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा होने की बात कही जा रही है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन आईफ़ोन 7 प्लस पेश कर सकती है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई खुलासे सामने आ चुके हैं, जिनके जरिए हमे इस फ़ोन के बारे में कई जानकारियां भी मिली हैं. अब इसके बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस डिवाइस में ड्यूल कैमरा होने की बात कही जा रही है, इसके अलावा कैमरे के सेटअप के लिए इसमें 3GB रैम जरुरी होगा. फेमस विश्लेषक Ming-Chi Kuo के इस बार के आईफोन की भविष्यवाणी के अनुसार आईफ़ोन 7 प्लस में ज़ूम ऑप्टिकल के साथ ड्यूल कैमरा हो सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टी लेंस सिस्टम से लैस डिवाइस से ये उम्मीद की जा रही है कि इसकी पिक्चर क्वालिटी शानदार हो सकती है. हाल के रिपोर्टो से पिछले मिली जानकारियां मिल रही है. जिसमे लीक हुई तस्वीर में दिख रहा है कि आईफ़ोन 7 प्लस में राउंड आयताकार में ड्यूल लेंस सेटअप है. आईफ़ोन 7 में स्केमेटिक्स को लेकर पहले ये कहा जा रहा था कि इसमें सिंगल कैमरा हो सकता है.
हाल में ये खबर आ रही है कि एप्पल अपने आईफ़ोन 7 प्लस के दो वेरिएंट पेश कर सकता है. पहला ड्यूल लेंस इमैजिन सिस्टम के साथ और दूसरा इस सिस्टम के बगैर होगा. हाल में Kuo ने बताया है कि आईफ़ोन 7/7 प्लस में फिलहाल और कोई नए फीचर होने की सम्भावना नहीं है. कुओ का हालियां अनुमान है कि 2016 के अंत में एप्पल के डुअल रियर कैमरे वाले आईफोन 7 प्लस की 20 से 30 मिलियन यूनिट बेची जा सकती हैं.