मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया 4-इंच डिस्प्ले वाला आईफ़ोन पेश कर सकती है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन का नाम आईफ़ोन 5SE हो सकता है. अब जो ताज़ा खुलासा सामने आया है उसके अनुसार एप्पल अपने इस स्मार्टफ़ोन को गुलाबी सहित तीन आकर्षक रंगों में लॉन्च कर सकती है.
आपको बता दें कि, यह ताज़ी जानकारी एप्पलइनसाइडर ने दी है. एप्पलइनसाइडर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईफ़ोन 5SE गुलाबी रंग में भी उपलब्ध होगा. इससे पहली लीक हुई जानकारी में इस स्मार्टफ़ोन को सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध होने के बारे में बताया गया था. आईफोन 5SE के गुलाबी रंग बिल्कुल गुलाबी ही होगा न कि रोज गोल्ड की तरह. जैसा कि आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस में उपलब्ध है.
इसके साथ ही एप्पलइनसाइडर पर दी गई जानकारी के अनुसार जापानी साइट मैक ओटाकरा की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 5SE दिखने में काफी हद तक आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस तरह ही होगा.
इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार, एप्पल 15 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है और उम्मीद है कि कंपनी अपने इस इवेंट में अपने नए डिवाइसेस को पेश करे. उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी आईफ़ोन 5SE, आईपैड एयर 3 और एप्पल वॉच को पेश कर सकती है.
इससे पहले सामने आई एक पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि, आईफोन 5SE स्मार्टफ़ोन A9 प्रोसेसर और M9 कोप्रोसेसर से लैस होगा. इसके साथ ही इस 4-इंच वाले आईफ़ोन में सीरी फ़ीचर भी मौजूद होगा. अन्य फ़ीचर में 16GB या 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल हैं.
इसे भी देखें: इन शानदार फ्लैगशिप फोंस के दामों में आई है भारी गिरावट
इसे भी देखें: सैमसंग फ़ोरम में पेश हुए ये शानदार गैजेट्स