कंपनी अपने कुछ अन्य स्मार्टफ़ोन की घोषणा तब करेगी जब गूगल एंड्राइड N को मनुफैक्चर्स तक पहुँचाना शुरू कर देगी.
HTC ने घोषणा की है कि HTC 10, वन A9 और वन M9 को मिलेगा एंड्राइड N अपडेट मिलना जल्द ही शुरू हो जाएगा. कंपनी ने इस बात की घोषणा आने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अपने कुछ अन्य डिवाइस की घोषणा करेगी जिन्हें ये अपडेट बाद में मिलना शुरू हो जाएगा, और कहा है कि यह तब होगा जब “गूगल एंड्राइड N को मनुफैक्चर्स तक पहुँचाना शुरू कर देगी.”
HTC की यह घोषणा ज्यादा आश्चर्य में डालने वाली नहीं है क्योंनकी कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा रहा था कि HTC अपने दोनों नेक्सस डिवाइस इसी साल लॉन्च करेगी. इसके साथ ही बता दें कि HTC अगले तीन साल तक नेक्सस स्मार्टफोंस का निर्माण करने वाली है. साथ ही बता दें कि कंपनी ने नेक्सस 9 टैबलेट की ही पीढ़ी के अगले डिवाइस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही बता दें कि HTC का वन A9 एंड्राइड मार्शमैलो के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है. HTC 10 कंपनी का नया फ्लैगशिप डिवाइस है. और कहा जा रहा है कि यह एंड्राइड के नए वर्ज़न के साथ अपग्रेड किया जाएगा.